राजनांदगांव2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
राजनांदगांव की पुलिस ने पुराने सटोरिए और सट्टे का ही धंधा चलाने वाले एक सरगना को पकड़ा है। अक्सर ये पुलिस को चकमा देकर भाग जाया करता था। मगर इसबार इसकी नहीं चली। राजनांदगांव के इस शातिर का नाम राजेश मंधानी है। पुलिस को इसके पास से बड़ी मात्रा में कैश भी मिला है। राजनांदगांव जिले के SP संतोष सिंह ने बताया कि जिले मंे ऐसे पुराने बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है जोकि जारी रहेगा। हम लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
राजेश मंधानी उर्फ बाठू, कई सालों से इस धंधे में है। बसंतपुरा थाने की टीम को जानकारी मिली थी कि दिग्विजय कॉलेज के पीछे त्रिवेणी परिसर में सटोरियों की भीड़ जमा है। जांच टीम फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बाकि के सटोरिए भाग गए। कैश और सट्टे का हिसाब संभाल रहे राजेश को भागने का मौका नहीं मिला और टीम ने इसी दबोच लिया। अब सट्टे के अड्डे में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। इसके पास से 1 लाख 20 रुपए मिले हैं।
ये भी पकड़े गए
जांच टीम के हाथ कुछ और सटोरिए भी लगे इनके पास से भी कुछ कैश पुलिस को मिला है। अन्य आरोपियों में नंदई इलाके में रहने वाला संतोष साहू, रकम 6,302 रूपये, रामनगर के रहने वाले आरोपी अरविन्द्र रंगारी, आरोपी दया शंकर के पास 330।