गोपालगंजएक घंटा पहले
कुचायकोट से जदयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने हथुआ स्थित अपने आवास पर जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सैकड़ों जन प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में खान और भुतत्व मंत्री जनक राम, पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, सहित एनडीए के कई नेता शामिल हुए।
जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार उर्फ गप्पू शाही के पक्ष में मतदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों से भी अपील की। जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय ने कहा कि एनडीए एकजुट है। एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए आज जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर संवाद किए गए हैं।
वहीं खान एवं भुतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि 4 तारीख को राजीव कुमार प्रत्याशी नहीं एमएलसी होंगे। जनता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के चेहरे को देख कर अपना मत का प्रयोग करेगी। 2005 में जिले की स्थिति काफी खस्ता हाल थी। यह जिला मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्य से विकास कर रहा है। जिसे देख विपक्ष कहीं सामने नहीं है। राजीव कुमार उर्फ गप्पूशाही को जनता एमएलसी चुन चुकी है। सिर्फ औपचारिकता बाकी है।
वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने बताया कि पूरे राज्य में 24 सीटों पर एमएलसी के चुनाव चल रहा है जिसमे एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है। यह चुनाव विकास बनाम विनाश का चुनाव है।