Bear attacked a teenager who went to pick up Mahua, villagers saved | महुआ बीनने गए किशोर पर भालू ने किया हमला, ग्रामीणों ने बचाया

0
87

उदयपुर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महुआ बीनने गए 10 वर्ष के बच्चे पर भालू ने हमला कर दिया। घटना के बाद शोर मचाने पर बच्चे के पिता सहित 4 लोगों ने डंडे से भालू को मौके से भगाया और जान बचाई। वन विकास निगम अंतर्गत लैंगा बीट के कक्षक्रमांक 1839 में रविवार करीब 8 बजे किशन सिंह का बेटा सुरेश अपने घर से 500 मीटर की दूर स्थित जंगल में महुआ बीनने गया था।

इस दौरान उसके साथ परिवार के अलावा पड़ोस के लोग भी गए थे। इस बीच जंगल की ओर से एक भालू निकलकर आया और सुरेश पर हमला कर दिया। भालू ने दोनों पैरों पर खड़े होकर पंजे से मारने की कोशिश की। इस दौरान सुरेश ने जब हाथों से बचाव करने का प्रयास किया तो भालू के नाखून से उसके हाथ घायल हो गए। तब उसने जोर-जोर से शोर मचाने के बाद लोग मदद को पहुंचे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here