पहाड़ के बेहतर भविष्य की तस्वीर धुंधली है. अव्यवस्था कहें या अनदेखी या असंवेदनशीलता? उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में एक स्कूल सरकारी दावों की पोल खोलता है. बेसिक समस्याओं से जूझ रहे इस स्कूल में कंप्यूटर हैं, लेकिन मज़ाक ये है कि यहां कंप्यूटर चल ही नहीं सकते! सुष्मिता थापा की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए.