Azamgarh… the teacher of the district trapped in the trap of thugs | HDFC बैंक से कराया था बीमा, ठगों ने लालच देकर ठगे 15 लाख से अधिक रूपए, दर्ज हुआ मुकदमा

0
115

आजमगढ़15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले का शिक्षक हुआ ठगों का शिकार, ठगों ने शिक्षक से ठगे 15 लाख से अधिक रूपए। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ जिले का शिक्षक हुआ ठगों का शिकार, ठगों ने शिक्षक से ठगे 15 लाख से अधिक रूपए।

आजमगढ़ जिले के एक शिक्षक को मुंबई में बैठे ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 15 लाख, 72 हजार, 300 की ठगी की है। ठगे जाने का एहसास होने पर शिक्षक ने मामले की शिकायत कंधरापुर थाने में दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर फरियादी शिक्षक जिले के आला अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। शिक्षक हरिश्चन्द्र जिले के एक स्कूल में पढ़ाता है।

HDFC बैंक से कराया था बीमा
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए शिक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद ने बताया कि19 जून 2015 में HDFC बैंक से बीमा कराया था। इसकी किश्त 50 हजार वार्षिक थी। पांच किश्त जमा करना था, पर एक ही किश्त जमा किया था, जिसके कारण यह लैप्स हो गई। चार वर्ष बाद 2019 में सुमन सक्सेना ने अपने को HDFC बैंक का हेड बताकर काल करने वाले ने फोन कर पालिसी नंबर बताया और पैसे भेजने का लालच दिया। कुछ दिन बाद अजय शर्मा ने भी फोन पर बात कर पैसा भेजने का हवाला दिया। जालसाजों के जाल में फंसे शिक्षक ने जब जब जितना पैसा बताया गया शिक्षक ट्रांसफर करता गया। इस तरह से लगभग तीन वर्ष में जालसाजों के खाते में 15 लाख से अधिक का ट्रांसफर करने के बाद भी जब पैसा नहीं मिला तो ठगे जाने का एहसास हुआ। जालसाजों ने शिक्षक को कूपन, एफडी, बीमा के साथ कई स्कीमों में होने वाले फायदे को गिनाया।

नंबर व नाम बदलकर करते थे कॉल
पीड़ित हरिश्चन्द्र का कहना है कि आरोपी नाम व नंबर बदलकर कॉल करते थे। पत्रावली ट्रांसफर करने व बीमे का पैसा खाते में भेजने के नाम पर लगातार 13 नंबरों से बदल-बदल कर कॉल कर ठगते गए। पीड़ित ने बताया कि कुल 23 ट्रांजेक्शन में 15 लाख, 72 हजार 300 रूपए की ठगी हुई है।

मामले की हो रही जांच
वहीं इस ठगी के मामले में कंधरापुर थाने के सब इंस्पेक्टर राजबहादुर यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here