आजमगढ़38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर विधानसभा से दो बार के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली लौट कर अपने घर बसपा में आ गऐ हैं, 25 नवंबर को दिया था बसपा से इस्तीफा।
आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर विधानसभा सीट से दो बार के बसपा विधायक रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आज फिर अपने पुराने घर बसपा में वापस लौट आए हैं। 2012 और 2017 से बसपा के सिंबल पर चुनाव जीते शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने 25 नवंबर को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि बहन जी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता हूं। हालांकि बसपा से इस्तीफा देने के बाद शाह आलम ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी पर टिकट का भी आश्वासन मिला था। पर विधानसभा चुनाव के मौके पर सपा ने अपने पुराने सिपाही अखिलेश यादव को टिकट दिया। उधर विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाए बैठे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को जब सपा से टिकट नहीं मिला तो असद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से चुनाव मैदान में उतर गए। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में शाह आलम को मुबारकपुर सीट से करारी हार का सामना भी करना पड़ा। राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रदेश भर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हार की समीक्षा कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो की इसी बैठक में गुड्डू जमाली की घर वापसी हुई है।

राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती प्रदेश भर के बसपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करती हुई।
लड़ चुके हैं 2014 का लोकसभा चुनाव
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली 2014 में आजमगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव 340306 मत पाकर चुनाव जीते थे, और भाजपा प्रत्याशी रहे रमाकांत यादव को 277102 मत मिले थे, जबकि बसपा प्रत्याशी रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266528 मत हासिल हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से अखिलेश यादव सांसद चुने गए थे। हाल ही में अखिलेश यादव द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है। ऐसे में एक बार फिर से शाह आलम के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं।
14 फरवरी को एआईएमआईएम ने बनाया था प्रत्याशी
जिले की मुबारकपुर विधानसभा से AIMIM ने 14 फरवरी को विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। 14वीं सूची में घोषित प्रदेश के 10 प्रत्याशियों में गुड्डू जमाली को मुबारकपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था। अपने प्रत्याशी के प्रचार के लिए AIMIM चीफ असद्दीन ओवैसी ने तीन दिन मुबारकपुर में डेरा डाला था, इसके बाद भी चुनाव नहीं जितवा सके।
दैनिक भास्कर से बोले जमाली लड़ूगा उपचुनाव
दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ जिले में होने वाले लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है, और इस बार का उपचुनाव लड़ा जाएगा।