आजमगढ़31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजमगढ़ जिला प्रशासन ने गेहूं क्रय की तैयारियां शुरू की हैं, जिले के 67 केन्द्रो पर 1 अप्रैल से खरीदा जाएगा गेहूं।
आजमगढ़ जिले में गेहूं की खरीद के लिए जिला प्रशासन ने 67 केन्द्र बनाए हैं। जिले में तहसील सदर के अन्तर्गत खाद्य विभाग के चार पीसीएफ के छह, तहसील सगड़ी में खाद्य विभाग के छह, पीसीएफ के नौ एवं एफसीआई के एक, तहसील बूढ़नपुर में खाद्य विभाग के दो, पीसीएफ के पांच, तहसील निजामाबाद में खाद्य विभाग के तीन केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पीसीएफ के चार, तहसील फूलपुर में खाद्य विभाग के दो, पीसीएफ के एक, तहसील मार्टीनगंज में खाद्य विभाग के एक, तहसील लालगंज में खाद्य विभाग के तीन, पीसीएफ के 11, तहसील मेंहनगर में खाद्य विभाग के एक, पीसीएफ के नौ एवं एफसीआई के एक केन्द्र स्थापित किये गये हैं। वर्ष 2022-23 में खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ के 45 तथा भारतीय खाद्य निगम के 2, कुल क्रय केन्द्रों की संख्या 67 है। जिले में इन केन्द्रों पर एक अप्रैल से गेहूं की खरीद होनी है। जिले के अधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी क्रय केन्द्रों को पूर्ण रूप से क्रियाशील करते हुए केन्द्रों के फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी की रिपोर्ट भेजें।
बनाया गया कंट्रोल रूम
जिले के खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद वर्ष 2022-23 में कृषकों की क्रय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के कक्ष संख्या 21 में खरीद कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 05462 220220, 9454417172 है। स्थापित कन्ट्रोल रूम में विपणन सहायक मुबारकपुर सुनील 9795959489 एवं गोदाम चौकीदार राधेश्याम मो. 9170330248, की तैनाती की गयी है।