Astrology
lekhaka-Gajendra sharma
Ashadhi
Gupta
Navratri
2023:
आषाढ़
मास
की
गुप्त
नवरात्रि
के
तीसरे
दिन
यानी
कि
आज
पुष्य
नक्षत्र
का
शुभ
संयोग
है।
गुप्त
नवरात्रि
में
बुधवार
के
दिन
पुष्य
नक्षत्र
का
आना
व्यापार-व्यवसाय
को
नई
ऊंचाइयों
पर
स्थापित
करने
वाला
है।
नए
कार्य
प्रारंभ
करने
के
लिए
आज
का
दिन
अत्यंत
शुभ
है
।
भूमि,
संपत्ति,
वाहन,
मशीनरी,
आभूषण,
अनाज
भंडारण,
नवनिर्माण
प्रारंभ
करने
के
लिए
बुध-पुष्य
का
संयोग
सर्वश्रेष्ठ
होता
है।

बता
दें
कि
पुष्य
नक्षत्र
20
जून
को
रात्रि
10
बजकर
35
मिनट
से
प्रारंभ
हो
गया
था
और
ये
आज
रात्रि
1
बजकर
19
मिनट
तक
रहेगा।
।
बुध
व्यापार-व्यवसाय
का
प्रतिनिधि
ग्रह
है
और
पुष्य
नक्षत्र
कार्यों
में
लाभ
देने
वाला,
वृद्धि
देने
वाला
होता
है
इसलिए
बुध
पुष्य
के
दिन
प्रारंभ
किए
गए
नए
कार्य
स्थायी
रूप
से
लाभदायक
होते
हैं।
क्या
विशेष
करें
इस
दिन
-
बुध
पुष्य
संयोग
के
दिन
नए
व्यापार
प्रारंभ
करना
अत्यंत
श्रेष्ठ
होता
है।
आज
नए
कार्य
प्रारंभ
करने
के
साथ
पुराने
को
भी
नए
सिरे
से
करने
से
लाभ
होता
है। -
नई
भूमि,
भवन,
संपत्ति,
वाहन
खरीदना
लाभदायक
और
वृद्धिकारक
होता
है। -
नए
शिक्षण
संस्थान
प्रारंभ
करना,
स्कूल-कालेज
में
प्रवेश
लेना,
शिक्षा
के
क्षेत्र
में
कोई
विशेष
कार्य
करना
लाभदायक
होता
है। -
आज
आभूषण
खरीदना
या
घर
के
लिए
किसी
भौतिक
वस्तु
की
खरीदी
करना
अत्यंत
श्रेष्ठ
होता
है।
किसका
पूजन
करें
पुष्य
नक्षत्र
में
दिन
के
अनुसार
पूजन
करने
का
महत्व
है।
जैसे
इस
बार
बुधवार
के
दिन
पुष्य
नक्षत्र
आया
है
तो
आज
के
दिन
भगवान
श्रीगणेश
और
माता
सरस्वती
का
पूजन
करना
चाहिए
।
आज
गणेशजी
को
108
दूर्वांकुर
अर्पित
करें,
सिंदूर
का
चोला
चढ़ाएं
या
पंडित
से
चढ़वाएं,
मिष्ठान्नों
और
फलों
का
नैवेद्य
लगाएं।
गणपति
अथर्वशीर्ष
का
पाठ
करें।
यह
पढ़ें:
Kawad
Yatra
2023:
कब
से
शुरू
हो
रही
है
‘कांवड़
यात्रा’?
जानिए
महत्व
और
शिव-अभिषेक
की
तिथि
English summary
Ashadhi Gupta Navratri 2023: Pushya Nakshatra Today, Know Muhurat For Purchase and new Business in Hindi.