ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें कुलदीप बिश्नोई की जरूरत नहीं है। वह जहां हैं, वहीं रहें। अभी तक कुलदीप कांग्रेस में थे। मगर अब भाजपा का दामन थाम लिया है। पहले भी विधायक थे। अब भी विधायक का ही चुनाव लड़ेंगे तो वह भाजपा में क्यो गए हैं। उनके ऊपर इतने सारे केस थे कि वो अपने मामले रफा-दफा करवाने गए हैं। वो जनता है वोट भला करने के लिए नहीं मांग रहे हैं। अगर भला करना था तो अभी कर सकते थे। वह सिर्फ अपने केस खत्म करवाने गए हैं। कुलदीप बिश्नोई जहां भी हैं, वहां ही रहें।
केजरीवाल केंद्र पर दोष मढ़ने के बजाय अपना स्टैंड बताएं : कुलदीप
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि एसवाईएल के संवेदनशील मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने के बजाय दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सारा दोष मढ़ दिया। गत दिवस ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। केंद्र सरकार ने अदालत में बताया है कि हरियाणा के हिस्से का पानी देने के लिए पंजाब सहयोग नहीं कर रहा है।
पंजाब में सरेआम सार्वजनिक मंचों पर हरियाणा के हिस्से का पानी न देने का एलान करने वाले केजरीवाल और भगवंत मान हरियाणा में आकर प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं कर सकते। वे स्पष्ट करें कि क्या वे हरियाणा-पंजाब के बीच हुए समझौते को लागू करते हुए हरियाणा के हिस्से का पानी देने के तैयार है या नहीं? कुलदीप बिश्नोई ने केजरीवाल के केस रफा-दफा करवाने के लिए भाजपा में जाने के बयान को हास्यपद कहा। मुझे केजरीवाल से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने मंगलवार को कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बार-बार हरियाणा वालों को एसवाईएल का पानी नहीं देने की बात कही। पंजाब हमारे हक का पानी रोके बैठा है। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देने का एलान करें तो मैं उनकी स्टेज पर चढ़ जाऊंगा। केजरीवाल केवल बरसाती मेंढक हैं, बारिश में ही नजर आएंगे।
एसवाईएल मुद्दे पर भी बोले केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने हिसार दौरे के पहले दिन एसवाईएल मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पानी का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण होता है। पंजाब और हरियाणा को पर्याप्त पानी मिलना चाहिए। दोनों राज्यों के बीच हल केंद्र सरकार को निकालना पड़ेगा। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि अगर पीएम के पास समाधान नहीं है तो मैं बता दूंगा। मगर केंद्र सरकार को इस मुद्दे को हल करने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।