Anti Social Elements Wrote Anti National Slogans In Mullanpur Of Mohali – Mohali: Pm मोदी के दौरे से पहले कार्यक्रम स्थल के पास लिखे मिले देश विरोधी नारे, सुरक्षा बढ़ाई गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू चंडीगढ़ दौरे से पहले मुल्लांपुर में देशविरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नारे किसने लिखे हैं, यह जांच का विषय है। यह नारे मुल्लांपुर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर रविवार रात शरारती तत्वों ने लिखे। एयरफोर्स स्टेशन की यह दीवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
इसके बाद उस जगह का वीडियो बनाकर वायरल करने की भी कोशिश की गई है लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखा खालिस्तान समर्थक नारे को पेंट कर मिटा दिया। इसके बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश की जा रही है।
न्यू चंडीगढ़ तैयार, काफिले का ट्रायल आज न्यू चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को होमी भाभा कैंसर एंड रिसर्च अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रत्येक विधानसभा हलके से 10 से 15 बसें भाजपा समर्थकों और नेताओं को लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इसके लिए भाजपा जिला प्रधान की ड्यूटी लगाई गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन स्तरीय होगी। प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूम देने में जुटा है। मुल्लांपुर छाबनी में तब्दील हो गया है। सीनियर आईपीएस अधिकारी 24 घंटे निगरानी में तैनात हैं। सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। रैली स्थल पर हेलीपैड बनाया जा रहा है लेकिन सड़क मार्ग को भी आपात स्थिति में उपयोग में लाया जा सकता है। मंगलवार को कई गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क मार्ग का ट्रायल किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री के काफिले में चलने वाली गाड़ियां शामिल होंगी।
वहीं, जनसभा के लिए मंच करीब 40 फुट लंबा 20 फुट चौड़ा एवं 10 फुट ऊंचा तैयार किया गया है। मंच के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जनसभा स्थल के बिल्कुल बाहर थ्री रिंग सिक्योरिटी लगाई गई। इसके अलावा पंजाब एवं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान सादी वर्दी में तैनात हैं। आसपास के गांवों में भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर है।
सफेद और पीले रंग का लग रहा है टेंट मेडिसिटी में कैंसर अस्पताल से थोड़ा आगे ही रैली स्थल बनाया जा रहा है। आयोजन स्थल को तैयार करने की जिम्मेदारी अमृतसर की एक कंपनी को सौंपी गई है। सफेद और पीले रंग के टेंट लगाए जा रहे हैं। रैली स्थल के पास तक पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। इलाके के अलावा अधिकारी आसपास के पंच एवं सरपंचों की सूची तैयार कर हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में इन्हें भी आमंत्रित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक किसी भी पंच एवं सरपंच के पास आमंत्रण या एंट्री पास नहीं पहुंचा है। बता दें कि न्यू चंडीगढ़ को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू चंडीगढ़ दौरे से पहले मुल्लांपुर में देशविरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नारे किसने लिखे हैं, यह जांच का विषय है। यह नारे मुल्लांपुर एयरफोर्स स्टेशन की दीवार पर रविवार रात शरारती तत्वों ने लिखे। एयरफोर्स स्टेशन की यह दीवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
इसके बाद उस जगह का वीडियो बनाकर वायरल करने की भी कोशिश की गई है लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखा खालिस्तान समर्थक नारे को पेंट कर मिटा दिया। इसके बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश की जा रही है।
न्यू चंडीगढ़ तैयार, काफिले का ट्रायल आज
न्यू चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को होमी भाभा कैंसर एंड रिसर्च अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रत्येक विधानसभा हलके से 10 से 15 बसें भाजपा समर्थकों और नेताओं को लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इसके लिए भाजपा जिला प्रधान की ड्यूटी लगाई गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन स्तरीय होगी। प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूम देने में जुटा है। मुल्लांपुर छाबनी में तब्दील हो गया है। सीनियर आईपीएस अधिकारी 24 घंटे निगरानी में तैनात हैं। सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।