Anil Sharma Arrived In Mandi To Meet Cm, Discussion In Closed Room For 20 Minutes – सियासत: मंडी में सीएम जयराम से मिलने पहुंचे अनिल शर्मा, 20 मिनट बंद कमरे में चर्चा

0
69

ख़बर सुनें

कांग्रेस में घर वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के सदर विधायक अनिल शर्मा ने बुधवार देर शाम करीब 20 मिनट तक मंडी के सर्किट हाउस में सीएम जयराम ठाकुर के साथ बंद कमरे में गुफ्तगू की। दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के बाद सीएम से मुलाकात करने पहुंचे अनिल शर्मा ने क्या चर्चा की, इस बारे में स्पष्ट नहीं पाया है। सूत्रों के अनुसार अनिल ने पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा। उधर, इस मुलाकात से कांग्रेस खेमे में भी हलचल बढ़ गई है और घर वापसी के लिए कांग्रेस की बिछाई चाल उलटी पड़ने का खतरा बढ़ गया है। 

बता दें कि कांग्रेस में वापसी से पहले ही अनिल शर्मा के खिलाफ विरोध के स्वर तल्ख हो रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा में अनिल शर्मा का विरोध है और वह अपनी साख बचाने के लिए लगे हैं। उधर, बताया जा रहा है कि बुधवार शाम सीएम जयराम ठाकुर मंडी पहुंचे थे। इस दौरान अनिल शर्मा ने फोन कर मिलने का समय मांगा था। सीएम के हामी भरने के बाद ही अनिल शर्मा निजी वाहन में मिलने पहुंचे थे। 

चुनावी मंथन शुरू, मंडी पहुंचे संतोष
मंडी में चुनावी मंथन शुरू हो गया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बुधवार देर रात मंडी पहुंचे। उनके साथ हिमाचल चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा भी थे। सीएम की ओर से स्वागत करने के बाद पदाधिकारियों ने मंडी नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की और चुनावों को लेकर चर्चा की। वीरवार को मंडी में प्रमुख पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक होगी।

विस्तार

कांग्रेस में घर वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के सदर विधायक अनिल शर्मा ने बुधवार देर शाम करीब 20 मिनट तक मंडी के सर्किट हाउस में सीएम जयराम ठाकुर के साथ बंद कमरे में गुफ्तगू की। दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के बाद सीएम से मुलाकात करने पहुंचे अनिल शर्मा ने क्या चर्चा की, इस बारे में स्पष्ट नहीं पाया है। सूत्रों के अनुसार अनिल ने पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर अपना पक्ष रखा। उधर, इस मुलाकात से कांग्रेस खेमे में भी हलचल बढ़ गई है और घर वापसी के लिए कांग्रेस की बिछाई चाल उलटी पड़ने का खतरा बढ़ गया है। 

बता दें कि कांग्रेस में वापसी से पहले ही अनिल शर्मा के खिलाफ विरोध के स्वर तल्ख हो रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा में अनिल शर्मा का विरोध है और वह अपनी साख बचाने के लिए लगे हैं। उधर, बताया जा रहा है कि बुधवार शाम सीएम जयराम ठाकुर मंडी पहुंचे थे। इस दौरान अनिल शर्मा ने फोन कर मिलने का समय मांगा था। सीएम के हामी भरने के बाद ही अनिल शर्मा निजी वाहन में मिलने पहुंचे थे। 

चुनावी मंथन शुरू, मंडी पहुंचे संतोष

मंडी में चुनावी मंथन शुरू हो गया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बुधवार देर रात मंडी पहुंचे। उनके साथ हिमाचल चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा भी थे। सीएम की ओर से स्वागत करने के बाद पदाधिकारियों ने मंडी नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की और चुनावों को लेकर चर्चा की। वीरवार को मंडी में प्रमुख पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक होगी।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here