Anand Sharma In Shimla And Met State President And Congress Leaders – Anand Sharma: हिमाचल कांग्रेस नेताओं की टोह लेने शिमला पहुंचे आनंद, अध्यक्ष से हॉलीलाज में की भेंट

0
92

ख़बर सुनें

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की टोह लेने शिमला पहुंचे। दिनभर आनंद से मिलने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू आनंद से मिलने नहीं पहुंचे। सुक्खू गुरुवार को आ सकते हैं। आनंद शर्मा प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मिलने खुद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन और हॉलीलाज गए। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जूनियर बताकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस में अटूट आस्था का एलान किया। वहीं, भाजपा के केंद्रीय नेताओं से संपर्क में होने की अटकलों की भी शिमला में सफाई दी। आनंद के हिमाचल दौरे से प्रदेश कांग्रेस में राजनीति गर्मा गई है। बुधवार को विधायक अनिरुद्ध सिंह, संजय अवस्थी, इंद्र लखनपाल सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने पीटरहॉफ और उनके केलेस्टन स्थित आवास में मुलाकात की। 

आनंद शर्मा ने संकेतों में बहुत कुछ कह दिया। भाजपा नेता जेपी नड्डा से मुलाकात पर स्पष्ट किया कि दोनों हिमाचल विश्वविद्यालय में साथ पढ़े हैं और नड्डा उनके जूनियर थे। दोनों की इस मुलाकात के दूसरे अर्थ नहीं लगाए जाएं। पिछले दिनों आनंद शर्मा और जेपी नड्डा के बीच दिल्ली में मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। आनंद ने कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अटकलों को हवा दे दी थी। पार्टी और परिवार के बीच का मामला है और इस पर खुले मंच पर साझा नहीं किया जा सकता। 

विस्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की टोह लेने शिमला पहुंचे। दिनभर आनंद से मिलने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू आनंद से मिलने नहीं पहुंचे। सुक्खू गुरुवार को आ सकते हैं। आनंद शर्मा प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मिलने खुद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन और हॉलीलाज गए। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जूनियर बताकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस में अटूट आस्था का एलान किया। वहीं, भाजपा के केंद्रीय नेताओं से संपर्क में होने की अटकलों की भी शिमला में सफाई दी। आनंद के हिमाचल दौरे से प्रदेश कांग्रेस में राजनीति गर्मा गई है। बुधवार को विधायक अनिरुद्ध सिंह, संजय अवस्थी, इंद्र लखनपाल सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने पीटरहॉफ और उनके केलेस्टन स्थित आवास में मुलाकात की। 

आनंद शर्मा ने संकेतों में बहुत कुछ कह दिया। भाजपा नेता जेपी नड्डा से मुलाकात पर स्पष्ट किया कि दोनों हिमाचल विश्वविद्यालय में साथ पढ़े हैं और नड्डा उनके जूनियर थे। दोनों की इस मुलाकात के दूसरे अर्थ नहीं लगाए जाएं। पिछले दिनों आनंद शर्मा और जेपी नड्डा के बीच दिल्ली में मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। आनंद ने कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अटकलों को हवा दे दी थी। पार्टी और परिवार के बीच का मामला है और इस पर खुले मंच पर साझा नहीं किया जा सकता। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here