An earthquake occurs in New Zealand 78 km northwest of Lower Hutt measuring 6 point 1 on Richter scale

0
87

वेलिंगटन: साइक्लोन की मार झेल रहे न्यूजीलैंड में अब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre) ने बताया कि बुधवार शाम स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 38 मिनट पर न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. न्यूजीलैंड के सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा कि भूकंप के झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में चक्रवात गेब्रियल की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. साइक्लोन ने जहां कई द्वीपों पर काफी नुकसान पहुंचाया है, वहीं देश में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. इस तरह का संकट न्यूजीलैंड ने इससे पहले कभी नहीं देखा था. क्रिस हिपकिंस की गवर्नमेंट ने पहले ही आपातकाल का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के इतिहास में यह केवल तीसरी बार हुआ है, जब किसी राज्य में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी हो. चक्रवात के कारण 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 3 मौतें हुई हैं. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की कुल आबादी 30 से 40 लाख के बीच है. यानी वहां की एक तिहाई आबादी बाढ़ की विभीषिका झेल रही है.

Cyclone Gabrielle: बाढ़ के पानी में डूबा न्यूजीलैंड, घर की छतों से मदद की गुहार, देखें कुदरत की तबाही का खौफनाक मंजर

OMG! मालकिन को छोड़कर एयरपोर्ट घूमने निकला कुत्ता, टैक्सी से किया 161 किमी लंबा सफर

न्यूजीलैंड में लगभग सवा लाख लोग सड़कों पर आ गए हैं. आंधी के कारण पेड़ों के गिरने से घर टूट गए हैं, और भूस्खलन में कई रिहायशी इलाकों को नुकसान पहुंचा है. देश के कई हिस्सों में सड़कें लैंडस्लाइट के कारण अवरुद्ध हैं. न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के सुदूर उत्तर और पूर्वी तट पर साइक्लोन के चलते सबसे व्यापक नुकसान हुआ है. हॉक की खाड़ी, कोरोमंडल और नॉर्थलैंड जैसे इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है. चक्रवात ‘गेब्रिएल’ की वजह से न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई है. साथ ही समुद्री लहरें भी काफी ऊंचाई तक उठ रही हैं. भारी वर्षा और तेज हवाओं की वजह से 40 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई है, जबकि सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

Tags: Earthquake, Earthquake News, Earthquakes

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here