Amount will be recovered, training given to women of livelihood mission in Sidhi | वसूलेगी राशि, सीधी में आजीविका मिशन की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

0
91

सीधी44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा जनपद पंचायत मझौली में आजीविका मिशन समूह की महिलाओं का तीन दिवसीय नल जल योजना पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में 117 महिलाओं ने सहभागिता निभाई कार्यक्रम के अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे। जनपद सदस्य कृष्ण लाल प्यासी छोटू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम तीन दिवसीय चला।

नल-जल योजना के बारे में महिलाओं को दी जानकारी

गांव की महिलाओं को पूरी तरह से गांव में चलने वाली महिलाओं को नल जल योजना कैसे संपादित की जाएगी, गांव स्तर पर राशि की वसूली कैसे की जाएगी और उस राशि से कैसे गांव में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त संबंध में संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षक के रूप में भरत सोनी सोमनाथ कुशवाहा व संजीव रहे। साथ ही महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से त्रिलोचन सिंह प्रशिक्षण में उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को उनकी भूमिका व कार्यक्रम के बारे में समझाया कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन चंद्रकांत द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here