Amitabh Bachchan Reached Uttarakhand For film Shooting, Visited Mother Ganga In Rishikesh – महानायक का मां गंगा को नमन: ऋषिकेश पहुंचे अमिताभ बच्चन बोले- मैं आरती उतारूं रे हे गंगा मैया, देखिए तस्वीरें

0
123

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तीर्थनगरी में नौका विहार के दृश्य फिल्माए। उन्होंने मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्नघाट से स्वर्गाश्रम स्थित नावघाट तक नौका विहार किया। इस दौरान अभिताभ बच्चन को देखने के लिए घाट पर उनके प्रशंसकों का हुजूम उमड़ा। हर कोई उनके दीदार के लिए तरस रहा था। शूटिंग के चलते प्रशंसकों को उनकी एक झलक देखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

 

महानायक ने भी गंगा दर्शन कर खुद अभिभूत महसूस किया। उन्होंने मां गंगा को नमन किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ गानों की पंक्तियों और फोटो के साथ अपना अनुभव साझा किया है। बॉलीवुड की एक फिल्म की शूटिंग तीर्थनगरी की मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में हुई। शनिवार देर शाम से ही फिल्म की टीम ने शूटिंग की तैयारी पूरी कर दी थी।

सुबह करीब नौ बजे से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। शूटिंग में पहला दृश्य अमिनेता अमिताभ बच्चन का नौका विहार का फिल्माया गया। उनको बोट में देख बोट संचालकों में भी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने सुपर स्टार के साथ फोटो खींची। बोट संचालक पूरण सिंह ने बताया कि उनकी बोट को ही फिल्म में शूटिंग के लिए चुना गया। सुबह से ही उनकी बोट को सजाया गया।

बोट में बैठकर अमिताभ बच्चन ने फिल्म के दृश्य फिल्माए। इस दौरान उन्होंने एक चालक की भूमिका निभाई। उसके बाद उन्होंने नावघाट पर हवन यज्ञ आदि के दृश्य फिल्माए।गंगा घाट भगवा और पीले रंग के झंडों से पटे नजर आए। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया गया। इस दौरान अभिनेता को देखने के लिए गंगा घाट और मुख्य मार्ग पर पर्यटकों का जमावड़ा लग गया। अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में चारों ओर स्थानीय पुलिस कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी नजर आए।  

जीवनदायिनी गंगा को देश में यूं ही आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का प्रतीक नहीं माना जाता है। करोड़ों देशवासियों की आस्था सदियों से विद्यमान पवित्र नदी से जुड़ी है। फिल्म की शूटिंग के लिए योगनगरी ऋषिकेश पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन भी जीवंत नदी के नैसर्गिक विराट स्वरूप को देख नतमस्तक हो गए। उन्होंने गंगाजल का आचमन करते हुए अपने बेटे अभिषेक बच्चन की एक फिल्म के एक गीत की चार पंक्तियां व फोटो के साथ एक पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की।

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘हे गंगा मैया, हे गंगा मैया, तू जाना नाहीं हमें रे, हे गंगा गंगा मैया। सब जन मिलकर पूजा करें हैं, सब जन मिलकर पूजा करें हैं। मैं आरती उतारूँ रे, हे गंगा मैया। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में फेसबुक पर 37 हजार यूजर ने लाइक और 215 ने शेयर किया। वहीं इंस्टाग्राम पर 2 लाख 57 हजार 739 यूजर ने उनकी पोस्ट को पसंद किया और एक हजार 128 यूजर ने पोस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। जबकि ट्विटर हैंडल पर 4 हजार 574 यूजर ने उनकी पोस्ट लाइक की और 284 यूजर ने पोस्ट को रीट्वीट किया।

ये भी पढ़ें…हरक सिंह के दिल में अभी भी भाजपा: इस बोर्ड को देखकर हो रही चर्चा, पूर्व कैबिनेट मंत्री का पार्टी से प्यार नहीं हुआ है खत्म

देवभूमि की हसीन वादियों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित रहे हैं। यही कारण है कि एक बार फिर से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल पहुंचे हैं। इस दौरान बिग बी विहंगम पहाड़ियों और प्रकृति की खूबसूरती पर फिदा दिखे। छह अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर वह  शूटिंग करेंगे। सिनेमा जगत में काम करने वाले हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां वे प्रकृति से जुड़ सकें और शांत-सुरम्य वादियों के अनुभवों को पर्दे पर उतार सकें।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here