- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ambedkarnagar
- Ambedkarnagar Weekly Captive Reduced To Paper,Hundreds Of Shops Remained Open In Akbarpur, Shahzadpur On The Day Of Weekly Closure Due To The Negligence Of The District Administration
अंबेडकरनगरएक घंटा पहले
साप्ताहिक बंदी को खुली दुकानें
जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते अकबरपुर व शहजादपुर बाजार में साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं दिखता। शहर में बाजार रोजाना की तरह ही मंगलवार को भी खुली रहती है। सरकारी मशीनरी की निष्क्रियता कहे या दुकानदारों की मनमानी कि साप्ताहिक बंदी को दुकानें खोली जाती है। वजह साफ है कि अफसरों की लापरवाही के चलते सरकारी बंदी यंहा के दुकानदारों के लिए कोई मायने नहीं रखता।
अकबरपुर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी
प्रशासन ने जिले भर में बाजार बंदी का अलग अलग दिन निर्धारित किया है। नगर के अकबरपुर में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन घोषित किया है, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से कस्बे में अधिकांश दुकानें साप्ताहिक बंदी में भी खुलती हैं। लोगों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी का आदेश केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गया है।
साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुलने से इन पर काम करने वाले कर्मचारी भी नाखुश रहते हैं। इस बारे में जंहा श्रम विभाग मौन है वहीं जिला प्रशासन भी मूकदर्शक बना है। इस बाबत श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और साप्ताहिक बंदी में जो व्यापारी दुकान खोलेंगे, उन पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।