मानसा के गांव जवाहरके में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी रतिया के रहने वाले जगतार सिंह से आल्टो कार छीनकर भागे थे। सोमवार को मोगा जिले के धर्मकोट इलाके से ऑल्टो कार को बरामद कर लिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के शक में गैंगस्टर काला जथेड़ी और काला राना को हिरासत में लिया है। दोनों गैंगस्टरों के बारे में तब खुलासा हुआ जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लुटेरे शाहरुख को गिरफ्तार किया था। उसने पुलिस को उक्त हत्याकांड की साजिश रचने वाले दोनों गैंगस्टरों के बारे में बताया था।
बताते चले कि रविवार को मूसेवाला जब गांव जवाहरके से गुजर रहे थे तभी बोलेरो और कोरोला में सवार शार्प शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी रतिया निवासी जगतार सिंह की हरियाणा नंबर वाली ऑल्टो कार छीनकर भागे थे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि गायक मूसेवाला की हत्या में सीधे तौर पर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है। उसी के इशारे पर कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड ने शार्प शूटरों को काला जथेड़ी और काला राना के जरिए हायर किया था। सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड भले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है लेकिन इस हत्या की साजिश रचने वालों में पंजाबी गायक का मैनेजर और हरियाणा से जुड़े गैंगस्टर भी शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को शाहरुख ने बताया कि कुछ माह पहले भी उसने एक बोलेरो गाड़ी से मूसेवाला की रेकी की थी। लेकिन उस समय उसके पास पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी ज्यादा होने के कारण हमला नहीं कर सके थे। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि वो कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने के लिए सिग्नल एप का इस्तेमाल करता था। दिल्ली पुलिस शाहरुख के फोन की जांच पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच के दौरान तिहाड़ जेल से एक मोबाइल नंबर मिला है। जिसकी गहराई से जांच की जा रही।
बंबीहा और गौंडर ग्रुप सक्रिय, जल्द बदला लेने की कही बात
गैंगस्टर दविंदर बंबीहा और विक्की गौंडर ग्रुप लगातार सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा रहे हैं। दोनों गैंगस्टर ग्रुप फेसबुक पर दावा कर रहे कि वह जल्द ही मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। गौंडर ग्रुप ने तो स्पष्ट तौर पर ही लिखा है कि वह गोल्डी बराड़ का पक्के तौर पर इंतजाम करेंगे। बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबीहा और विक्की गौंडर दोनों ही पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके है लेकिन अब उनके गुर्गे दोनों ग्रुपों को चला रहे हैं। इस हत्याकांड की जांच में शामिल बठिंडा के एसएसपी जे इलेनझेलियन ने कहा कि उनका मानसा पुलिस के साथ पूरी तरह से तालमेल है। पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गहराई से मामले की तह तक जा रही। आरोपियों के बारे में सुराग लगा रही।
पुलिस हत्याकांड से जुड़े स्लीपर सेल को खोजने में जुटी
मूसेवाला की हत्या में स्थानीय स्लीपर सेल ने अहम भूमिका निभाई है। स्लीपर सेल सीधे तौर पर आरोपियों के संपर्क में था। जिसने मूसेवाला की पल -पल की खबर आरोपियों तक पहुंचाई और आरोपी वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे। हालांकि पुलिस ने कुछ संदिगध लोगों से पूछताछ की है। लेकिन पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिला है। सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी साबित होने वाला स्लीपर सेल अगर पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है तो उक्त हत्याकांड का पूरा सच सामने आ जाएगा।