एयर इंडिया के कबाड़ विमान में बनाया जा रहा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लुत्फ उठा सकेंगे लोग

0
196

गाजियाबाद20 मिनट पहले

गाजियाबाद में डिडवाली गांव के पास रखा गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोग हवाई जहाज के अंदर रेस्टोरेंट में बैठकर खाने का लुत्फ ले सकेंगे। दरअसल, गाजियाबाद में एयर इंडिया के कबाड़ हो चुके 200 सीटर विमान (एयरबस) को रेस्टोरेंट का रूप दिया जा रहा है। इसको डिडवाली गांव के पास रेस्ट एरिया की पांच एकड़ जमीन पर लाकर रखा गया है। रेस्ट एरिया को विकसित करने की जिम्मेदारी NHAI ने एक प्राइवेट कंपनी को दी है।

पांच एकड़ जमीन पर बन रहे रेस्ट एरिया पर एयरबस रेस्टोरेंट भी होगा।

पांच एकड़ जमीन पर बन रहे रेस्ट एरिया पर एयरबस रेस्टोरेंट भी होगा।

अभी असेंबल हो रहा, फिर होगा इंटीरियर वर्क
एयर इंडिया का ये कबाड़ विमान 25 जनवरी को गाजियाबाद लाया गया था। पिछले कई दिनों से रेस्ट एरिया की साइट पर इंजीनियर इसको असेंबल करने में जुटे हुए हैं। एयरक्राफ्ट असेंबल और उसके इंटीरियर का काम देख रही मोनी जी इंटरप्राइजेज के इंजीनियर मोहम्मद शाहनवाज ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया, अभी इस विमान को लोहे की एंगल से टेम्प्रेरी स्टैंड पर रखा गया है। दोनों तरफ के पंख जोड़ दिए गए हैं।

इस विमान को पूरी तरह गियर व्हील पर खड़ा किया जाएगा। इसके बाद विमान के अंदर रेस्टोरेंट इंटीरियर का काम शुरू होगा। इस काम में करीब तीन से चार महीने का वक्त लग सकता है।

हवाई जहाज के अंदर रेस्टोरेंट का लुक कुछ इस तरह का होगा।

हवाई जहाज के अंदर रेस्टोरेंट का लुक कुछ इस तरह का होगा।

पेट्रोल पंप, CNG पंप जैसी सुविधाएं भी होंगी
यह रेस्टोरेंट एरिया मेरठ से दिल्ली जाते वक्त गाजियाबाद से पहले डिडवाली गांव के नजदीक एक्सप्रेस-वे किनारे पांच एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर दोनों तरफ से रेस्ट एरिया पर पहुंचा जा सकेगा। यहां हवाई जहाज के अंदर रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। इसमें एक बार में 90 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इसके अलावा, पेट्रोल पंप, CNG पंप, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं भी होंगी।

लुधियाना में हवाई अड्डा रेस्टोरेंट दूर से देखने में ही मनमोहक लगता है।

लुधियाना में हवाई अड्डा रेस्टोरेंट दूर से देखने में ही मनमोहक लगता है।

इन शहरों में पहले से है एयरबस रेस्टोरेंट
मोनी जी इंटरप्राइजेज से जुड़े कुलवंत सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी एयरक्राफ्ट का इंटीरियर डिजाइन करती है। हरियाणा में मुरथल, जोरासिक पार्क सोनीपत, जयपुर, विजयवाड़ा, अंबाला, रोहिणी मेट्रो दिल्ली, गुरुग्राम में एयरबस रेस्टोरेंट बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा पुणे सहित कई शहरों में उन्होंने एयरक्राफ्ट के भीतर ऑफिस डिजाइन किए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here