After snatching the mobile, both the girls were brutally beaten up, when the mother went to save her, she broke her head with a rod; condition critical | मोबाइल छीनने के बाद दोनों बच्चियों को बेरहमी से पीटा, मां बचाने गई तो रॉड से सिर फोड़ा; हालत गंभीर

0
144

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Muzaffarpur
  • After Snatching The Mobile, Both The Girls Were Brutally Beaten Up, When The Mother Went To Save Her, She Broke Her Head With A Rod; Condition Critical

मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
महिला का इलाज चल रहा है। - Dainik Bhaskar

महिला का इलाज चल रहा है।

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित बलरा इस्माइल में श्राद्ध कर्म जा रही दो बच्चियों की जमकर पिटाई की गई। वहीं, उसे छुड़ाने पहुंची बच्चियों की मां पर भी हमला कर दिया गया है। महिला के ऊपर रॉड से हमला किया गया है। इसमें उसका सिर काफी फट गया। सिर से काफी मात्रा में खून निकल गया। इसमें महिला बेहोश हो गई। इसके बाद लोगो ने उसे होश में लाने की काफी कोशिश की। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

बताया जाता है कि घटना के बाद इलाके में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। जबकि, उनकी दो बच्चियों को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। घायल महिला रिटायर्ड कॉलेज कर्मी की पत्नी लीला देवी है। पीड़िता ने बताया कि गांव में श्राद्ध कर्म था। पघरी चादर देखने के लिए बेटी जा रही थी। इसी दौरान आरोपी में उसपर कुत्ता छोड़ दिया। इसके बाद उसके हाथ से मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। दोनों बच्चियां नाबालिक हैं। मोबाइल छीनने का बाद आरोपी ने दोनों बच्चियों को पीटना शुरू कर दिया। हल्ला हंगामा होने पर वे खुद पहुंची। बीच बचाव करने पर आरोपी आग बबूला हो गया। रॉड लेकर उन पर हमला कर दिया। इसमें उनका सिर फट गया। हाथ व बदन के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है।

इधर, महिला के परिजनों ने कहा कि बेहोश होने के बाद आरोपी शांत हुआ। इसके बाद किसी तरह महिला को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाये है। इधर, पुलिस का कहना है कि मामले कि शिकायत मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here