
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में दिवाली वाली रात शराब पीकर जुआ खेलने के दौरान पैसे के लेनदेन में चार युवकों ने ईंट-पत्थर मारकर अपने दोस्त की जान ले ली। आरोपी शव को वहीं फेंककर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही इलाके के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम कुमार चौधरी का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। घटना माया नगर इलाके की है।
इस मामले में जाम कुमार चौधरी के दोस्त अनुज कुमार, सागर, काला और धर्मजीत मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसीपी संदीप वढेरा ने बताया कि जाम कुमार कोई काम धंधा नहीं करता था और वह शराब पीने का आदी था। दिवाली की रात भी उसने अपने आरोपियों के साथ मिलकर शराब पी थी।
शराब पीने के बाद आरोपी घर के पास ही जुआ खेलने लगे। इसी बीच पैसे को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपियों ने जाम कुमार की पिटाई करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर ईंट-पत्थरों से वार किया। जाम कुमार की चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। घायल को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी। एसीपी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।