60 percent of the buses of the state identified for repair, the campaign will be run from April 1 to 30 to remove the flaws | मरम्मत के लिए चिन्हित की गई सूबे की 60 फीसद बसें, खामियों को दूर करने के लिए एक से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभियान

0
153

सुल्तानपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल सरकारी बसों और रोडवेज डिपो स्टेशनों के दिन अब बहुरने वाले हैं। यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से अगले महीने में विशेष मुहिम चलाई जाएगी। एक से 30 अप्रैल तक युद्ध स्तरीय सुधार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत बसों व बस अड्डों का कायाकल्प किया जाएगा।

2500 बसों की होगी रंगाई-पुताई

निगम की 60 फीसद बसों को रेनोवेशन के लिए चिन्हित किया जा चुका है। यानी रोडवेज की करीब 6395 बसों में से 2500 बसों की भौतिक दशा में सुधार एवं रंगाई-पुताई किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इस अभियान की कड़ी माॅनीटरिंग निगम मुख्यालय लखनऊ से की जाएगी। काम की गुणवत्ता के सत्यापन की जिम्मेदारी सेवा प्रबंधकों को सौंपी गई है।

रोडवेज बसे अब दिखाई देगी नई।

रोडवेज बसे अब दिखाई देगी नई।

बस अड्डों को भी चमकाने का खाका हुआ तैयार

इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित बस स्टेशनों के साथ-साथ मार्ग बस अड्डों को भी चमकाने का खाका तैयार किया गया है। राज्य के तकरीबन सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण के क्रम में प्रकाश, पेयजल, पूछताछ, सुरक्षा, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का लक्ष्य तय किया गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने नियत समय से कार्यों को पूर्ण न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here