उदयपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

6 महीनों के इंतजार के बाद स्पाइस जेट एक बार फिर जयपुर और दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। यह फ्लाइट 25 सितंबर से शुरू होगी। अब जयपुर के लिए एक और फ्लाइट हो जाएगी। सितंबर माह से फेस्टिवल और टूरिस्ट सीजन के शुरू होने से हवाई यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। फिलहाल दिल्ली के लिए उदयपुर से 4 फ्लाइट हैं।
हवाई यात्रियों के लिए यह खुशखबरी भी है कि 1 सितंबर से एयर इंडिया की दिल्ली उदयपुर दिल्ली फ्लाइट आप पूरे सप्ताह संचालित होना शुरू हो गई है अब तक की फ्लाइट सिर्फ 5 दिन ही चलती थी। 25 सितंबर से जयपुर व दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी यह सभी नियमित और सीधी फ्लाइट होगी।
दरअसल मार्च से लागू समर शेड्यूल में जयपुर के लिए कोई फ्लाइट नहीं थी लेकिन 1 जून से जयपुर के लिए फ्लाइट से शुरू हुई। ये वर्तमान में इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता से कनेक्टेड है। हालांकि यह सप्ताह में 4 दिन ही चलती थी यह जयपुर से दोपहर 1:00 55 बजे रवाना होकर 3:00 बजे उदय पर पहुंचती और उदयपुर से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर 4:50 बजे पर जयपुर पहुंचती है