5 सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों का रोका गया वेतन | Withheld salary of in-charge of 5 community-primary health centers

0
141

देवरिया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
देवरिया में कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही - Dainik Bhaskar

देवरिया में कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही

देवरिया बच्चों के वैक्सीनेशन में जिले के औसत के सापेक्ष कई क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम पाया गया है।12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन में पहली डोज की कम लगने पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई है। 5 सामुदायिक केंद्रों के प्रभारियों के वेतन पर रोक लगाई है।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने भागलपुर, भटनी, रामपुर कारखाना तरकुलवा और सलेमपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम एवं बीसी पीएम के मई माह के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।

धीमी गति से चल रहा था टीकाकरण

सीएमओ ने बताया कि जिले में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है सलेमपुर में लक्ष्य के सापेक्ष 25.86% भटनी में 26.6 2% भागलपुर में 28.34% रामपुर कारखाना में 42.81% एवं तरकुलवा में 33.30% बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। जबकि जिले का औसत 67.62% से काफी कम है।

प्रभावित हो रहा लक्ष्य प्राप्ती का उद्देशय

इन सामुदायिक केंद्रों वाले क्षेत्र में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन में बहुत कमी पाई गई है। जिसकी की वजह से जिले में टीकाकरण की लक्ष्य प्राप्ति प्रभावित हो रही है। उन्होंने सभी प्रभारियों को चेतावनी दी कि यदि टीकाकरण कार्य में इसी प्रकार की लापरवाही जारी रहेगी तो भविष्य में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here