मुंबई. ‘पेरिस फैशन वीक’ (Paris Fashion Week) नाम सुनते ही आपके दिमाग में कुछ डिफरेंट आउटफिट या फैशन किए मॉडल्स के चेहरे सामने आ गए होंगे. यह वीक कुछ है ही ऐसा, जहां ऐसी क्रिएटीविटी देखने को मिलती है जो लोग सोच भी नहीं पाते. ऐसा ही कुछ हाल ही पेरिस फैशन वीक 2023 में देखने को मिला. इसमें मॉडल डोजा कैट (Doja Cat) के रेड अवतार ने लोगों को अपनी ओर इस कदर खींचा की नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया. वे 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार होकर इवेंट में पहुंची और उन्हें देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई.
अमेरिकन रैपर (American Rapper) डोजा केट का यह अनोखा अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डोजा के वीडियोज सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. पेरिस फैशन वीक में अक्सर कुछ ना कुछ इनोवेटिव देखने को मिल जाता है. सभी की कोशिश रहती है कि वे कुछ ऐसा पहनकर आएं जो चर्चा का विषय बन जाए. ऐसा करने में डोजा पूरी तरह से कामयाब हो गईं और फिलहाल सिर्फ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं.

(pc:[email protected])

(pc:[email protected])
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Hollywood, Social Viral
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 15:20 IST