
दिवाली पर खरीदारी करता पुलिसकर्मी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
दीपावली का त्योहार लोग अमन चैन से मनाएं, इसके लिए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और देहात पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। लोगो की सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो स्पेशल नाको से लेकर गली-मोहल्लों में गश्त करते नजर आएंगे।
डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह और एसएसपी देहात स्वर्णदीप सिंह संधू ने बातचीत में कहा कि दीपावली खुशियों से भरा त्योहार है और लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि हाल ही में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े गए हैं।
यह हथियार गैंगस्टरों को सप्लाई होने के साथ शौक के लिए युवा खरीद रहे है। इससे सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। शहर में त्योहारी सीजन की खरीदारी करने आ रहे लोगों से लूटमार और बंद घरों से चोरियां रोकने के लिए मुख्य मार्गों पर नाके और गली मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी है ताकि अगर किसी तरह की घटना होती है तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे।
डीसीपी जगमोहन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त स्टाफ लगाया है ताकि सूचना मिलते ही तुरंत इलाके में मौजूद पुलिसकर्मी तक जानकारी पहुंचाई जा सके।
उधर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 10 दिन की रिमांड में जालंधर कमिश्नर पुलिस के पास है जिससे सिटी पहले ही अलर्ट पर है और त्योहारी सीजन के भीड़भाड़ भरे माहौल में पुलिस की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
जालंधर में रविवार को संडे बाजार लगता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर भी बाजारों में पुलिस बल तैनात किया गया है। संडे बाजार में जेब कतरों के साथ लुटेरे भी एक्टिव होते हैं और फोन, पर्स और ज्वेलरी पर झपट्टा मारकर ले उड़ते हैं।
अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर रहेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
दीपावली पर शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर की इमरजेंसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ड्यूटी पर रहेगी। सिविल अस्पताल जालंधर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट राजीव शर्मा ने बताया कि उन्होंने विभागीय डॉक्टर्स से परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है ताकि गंभीर हालत में पहुंचने वाले मरीजों का हर संभव इलाज हो सके। इसके लिए इमरजेंसी में तीन शिफ्ट में अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएं देगी।
सिविल सर्जन डॉ रमन शर्मा ने कहा कि जिले की सीएससी सेंटरों में भी इलाज के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। वही सिविल अस्पताल जालंधर सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन गर्भवती महिलाएं दीपावली की पूजा में शामिल होने के लिए घर चली गई है, जिन्हें इमरजेंसी में घर पर ही चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।