
24 करोड़ का सोना पकड़ा
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
स्टैटिक सर्विलियांस टीम (एसएसटी) ने गुरुवार रात करीब 12:30 बजे अंब क्षेत्र के ज्वार और नैहरियां के बीच नियमित जांच के दौरान एक गाड़ी से 24 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। खेप को टीम एहतियातन अंब पुलिस थाना ले आई। टीम ने यह मामला राज्य कर एवं आबकारी विभाग के पास आगामी कार्रवाई के लिए सौंपा। हालांकि बाद में जांच पड़ताल में सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने पर गाड़ी को सोने सहित भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पेरू और तंजानिया देश से लेकर आ रहे सोने को दिल्ली एयरपोर्ट पर एसएसटी ने जांच के लिए अंब क्षेत्र के ज्वार और नैहरियां के बीच रोका। जांच पड़ताल में गाड़ी से 54.59 किलो शुद्ध सोने की ईंटे और 6.7 किलो फिनिशड सोना मिला। बताया जा रहा है कि यह सोना नादौन की एक रिफाइनरी फैक्टरी के लिए जा रहा था। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि टीमें मुस्तैदी के साथ दिन रात निगरानी में लगी हुई हैं। वहीं, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त विनोद डोगरा ने कहा कि बिल वेरिफिकेशन के बाद सोना छोड़ दिया है।
5.26 लाख रुपये नकदी बरामद
हिमाचल-पंजाब सीमा पर हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पंजाब के बाथड़ी में शुक्रवार शाम को जांच के दौरान एक गाड़ी से एसएसटी ने 5.26 लाख रुपये नकदी बरामद की है। पंजाब नंबर गाड़ी सवार नकदी को लेकर आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इस पर टीम ने नकदी को जब्त कर लिया है।
डीआईजी ने बैरियर का किया निरीक्षण
डीआईजी मध्य रेंज सुमेधा द्विवेदी ने शुक्रवार को हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थापित किए गए बैरियर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरियर पर मुस्तैद जवानों को ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी अपनी ड्यूटी को कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाएं और पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें आगे भेजें।