2013 batch IAS Dr. Pradeep K. Will marry Gawande; Reception will be held on April 22 in a hotel in Jaipur | 13 साल बड़ा IAS है नया लाइफ पार्टनर, रिश्वत के मामले में भी आ चुका है नाम

0
216

जयपुर5 मिनट पहले

डाबी अपने तीन बैच सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे से शादी कर रही हैं।

यूपीएससी-2016 की टॉपर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

पोस्ट में लिखा- ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’
आईएएस टीना डॉबी ने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।

आईएएस प्रदीप गावंडे का आरएसएलडीसी में एमडी रहते रिश्वत केस में नाम आया था।

आईएएस प्रदीप गावंडे का आरएसएलडीसी में एमडी रहते रिश्वत केस में नाम आया था।

पिछले साल ही हुआ है तलाक
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।

प्रदीप ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारा साथ मेरी पसंदीदा जगह है।

प्रदीप ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम्हारा साथ मेरी पसंदीदा जगह है।

14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
साल 2015 में जब आईएएस में टॉप किया था तब से टीना डाबी सुर्खियों में आई थी। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग मोटिवेशनल पोस्ट शेयर के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 1.4 मिलियन पहुंच गई। टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। फिलहाल टीना जयपुर में फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी हैं।

जब टीना का तलाक मंजूर हो रहा था तब 5 लाख की रिश्वत लेने के केस में फंसे थे प्रदीप, पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here