भागलपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आदर्श परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाती छात्राएं।
10 वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पर पहले ही दिन 1416 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि पहले ही दिन कुल 1416 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें पहली पाली में 620 और दूसरी पाली में 796 परीक्षार्थी थे। पहली पाली में जहां 23536 उपस्थित और 620 अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली में 22950 उपस्थित और 796 अनुपस्थित रहे। वहीं एक भी निष्कासन नहीं हुआ है।

रेड कार्पेट पर चलकर खुश हुए छात्र आदर्श केंद्र पर जहां छात्राओं के लिए रेट कार्पेट बिछाए गए थे। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन छात्रों का स्वागत रेट कार्पेट पर हुआ। इस दौरान शिक्षक और शिक्षिका हाथों में फुल की थाली लेकर मुख्य द्वार पर खड़ी थी। परीक्षार्थी का मुख्य द्वार पर स्वागत करने के बाद उनको प्रवेश मिला। इस दौरान छात्रों के चेहरे खुश नजर आए। जिला शिक्षा विभाग ने छात्रों को परीक्षा फोबिया से दूर करने के लिए घर जैसा माहौल दिया गया था। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि पहले दिन परीक्षा शांति पूर्ण संपन्न हुई है। जिले में एक भी निष्कासन की खबर नहीं है।
मोबाइल देख ऑब्जेक्टिव रटते दिखे छात्रपरीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थियों में परीक्षा का डर साफ दिखा। परीक्षा हॉल में कई छात्र परीक्षा शुरु होने से कुछ मिनट पहले अंदर गए। इस दौरान छात्र ऑब्जेक्टिव प्रश्न को रटते दिखे। इसके बाद कई छात्रा आपस में पूछ कर अपने याददाश्त को परखा भी।