12 Members Of Musa Gang Arrested For Robbing People On Highway In Punjab – Punjab: हाईवे पर लोगों को लूटने वाले मूसा गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार, 9 पिस्टल, 61 कारतूस बरामद
पुलिस ने नाकेबंदी कर मूसा गैंग के 12 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनसे 9 पिस्टल, 61 कारतूस व दो चोरी की गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपियों में हरदीप सिंह निवासी मलेरकोटला, धीरज बत्ता, अमरिंदर सिंह, मनदीप सिंह, हरजोत सिंह, अंकुश शर्मा, संदीप कुमार निवासी खन्ना, गुरप्रीत सिंह, मनीष कुमार निवासी मंडी गोबिंदगढ़, जोगिंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब, रंजीत सिंह निवासी समराला व लखबीर सिंह निवासी मलेरकोटला हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी रवि कुमार ने बताया सोमवार शाम सिटी थाना वन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों के बल पर खन्ना हाईवे पर लोगों को लूटते हैं। उन्हें डरा धमकाकर हवाई फायर कर नकदी व गहने छीनकर भाग जाते हैं। सूचना देने वाले ने बताया कि कुछ देर बाद वे समराला रोड़ से हाईवे की तरफ आएंगे।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और समराला चौक पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद दो गाड़ियां वहां पहुंचीं। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 9 पिस्टल, 61 कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा तेजधार हथियार, लोहे की रॉड बेसबॉल का डंडा और चाकू भी मिला। पुलिस ने दोनों गाड़ियों समेत सभी को काबू कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि मूसा गैंग के शातिरों पर पहले भी अलग अलग थानों में हत्या, लूट, असलहा रखने, झगड़े, मारपीट, अवैध कब्जे करने के केस दर्ज हैं। इस गैंग में और कितने लोग हैं। इसका खुलासा पूछताछ के बाद ही हो सकेगा। इन्हें अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड हासिल करेंगे।
विस्तार
पुलिस ने नाकेबंदी कर मूसा गैंग के 12 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनसे 9 पिस्टल, 61 कारतूस व दो चोरी की गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपियों में हरदीप सिंह निवासी मलेरकोटला, धीरज बत्ता, अमरिंदर सिंह, मनदीप सिंह, हरजोत सिंह, अंकुश शर्मा, संदीप कुमार निवासी खन्ना, गुरप्रीत सिंह, मनीष कुमार निवासी मंडी गोबिंदगढ़, जोगिंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब, रंजीत सिंह निवासी समराला व लखबीर सिंह निवासी मलेरकोटला हैं। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी रवि कुमार ने बताया सोमवार शाम सिटी थाना वन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों के बल पर खन्ना हाईवे पर लोगों को लूटते हैं। उन्हें डरा धमकाकर हवाई फायर कर नकदी व गहने छीनकर भाग जाते हैं। सूचना देने वाले ने बताया कि कुछ देर बाद वे समराला रोड़ से हाईवे की तरफ आएंगे।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और समराला चौक पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद दो गाड़ियां वहां पहुंचीं। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 9 पिस्टल, 61 कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा तेजधार हथियार, लोहे की रॉड बेसबॉल का डंडा और चाकू भी मिला। पुलिस ने दोनों गाड़ियों समेत सभी को काबू कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि मूसा गैंग के शातिरों पर पहले भी अलग अलग थानों में हत्या, लूट, असलहा रखने, झगड़े, मारपीट, अवैध कब्जे करने के केस दर्ज हैं। इस गैंग में और कितने लोग हैं। इसका खुलासा पूछताछ के बाद ही हो सकेगा। इन्हें अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड हासिल करेंगे।