12 दिन बाद पारा फिर से 44.7 डिग्री पर, प्रदेश के चार बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ज्यादा गर्म | After 12 days, the mercury again at 44.7 degrees, Gwalior is the hottest among the four major cities of the state.

0
129

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • After 12 Days, The Mercury Again At 44.7 Degrees, Gwalior Is The Hottest Among The Four Major Cities Of The State.

ग्वालियर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नौतपा के छठवें दिन सूरज के तीखे तेवर की वजह से पारा एक बार फिर 44.7 डिग्री पर जा पहुंचा। प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर की तुलना में ग्वालियर सबसे ज्यादा गर्म है। इससे पहले यहां 18 मई को पारा 44.7 डिग्री पर था।

हालांकि शाम को नगर निगम मुख्यालय के आसपास बूंदाबांदी भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ बना जरूर है, लेकिन कमजोर है। नमी न होने और राजस्थान की तरफ से हवा आने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री था, जो सोमवार को 44.7 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा रहा। हालांकि रात के तापमान में गिरावट आई है। रविवार को न्यूनतम पारा 32.2 डिग्री रहा था, जो सोमवार को 28.3 डिग्री पर आ गया।

जल्द नीचे आएगा पारा

अभी गुना के आसपास बादल छा रहे हैं, लेकिन ग्वालियर में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। राजस्थान से आने वाली हवा गर्म बनी हुई है। इस वजह से पारा बढ़ रहा है। हालांकि एक-दो दिन में पारा फिर गिरेगा।
-डॉ. डीपी दुबे, मौसम वैज्ञानिक

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here