10166 provisionally selected candidates got document verification done; Another chance on 30 and 31 for the underprivileged | अस्थाई रूप से चयनित 10166 केंडीडेट ने कराया दस्तावेज सत्यापन; वंचितों के लिए 30 व 31 को एक और मौका

0
95

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • 10166 Provisionally Selected Candidates Got Document Verification Done; Another Chance On 30 And 31 For The Underprivileged

अजमेर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डेमो पिक। - Dainik Bhaskar

डेमो पिक।

राजस्व मंडल में सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 से अस्थाई रूप से चयनित केंडीडेट के दस्तावेजों के सत्यापन के तहत 11339 में से अब तक 10166 ने स्क्रीनिंग में भाग लिया, जबकि 1173 अनुपस्थित रहे।दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने से वंचित केंडीडेट को एक और अवसर दिया गया है। इसके लिए राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने निर्देश जारी किए है।

राजस्व मंडल के निबन्धक डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि आरएएस परीक्षा अथवा अपरिहार्य कारणों से तय कार्यक्रम के दौरान दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित रहे अभ्यथियों को 30 व 31 मार्च को दस्तावेज सत्यापन का अंतिम अवसर दिया जाएगा।

उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने बताया कि राजस्व मण्डल अजमेर में गत 21 फरवरी से दस्तावेज सत्यापन कार्य आरंभ हुआ। इसमें अब तक टीएसपी व नान टीएसपी के 10 हजार 166 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। अनुपस्थित रहे 1173 अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए मंडल प्रशासन की ओर से निर्धारित आरक्षित तिथियों 30 मार्च 2022 एवं 31 मार्च 2022 में से किसी भी एक दिन उपस्थित होकर दस्तावेजों सत्यापन कार्य करवाने का अवसर प्रदान किया गया है। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन का अवसर नहीं दिया जाएगा।

अक्टूबर में एग्जाम, जनवरी में रिजल्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 की परीक्षा का आयोजन 23 व अक्टूबर 2021 को किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट चयन बोर्ड द्वारा 25 जनवरी 2022 को घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा में अस्थाई (Provisional) रूप से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 9769 व अनुसूचित क्षेत्र के 1570 कुल 11339 केंडीडेट को सफल घोषित किया गया।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here