10 फीट के अजगर ने 5 साल के बच्चे के पैरों को जकड़ा, फिर स्विमिंग पूल में लगाई छलांग; 76 साल के दादा ने बचाई जान

0
55

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक अजगर ने 5 साल के छोटे बच्चे पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं इस सांप ने बच्चे के पैरों को जकड़ लिया और फिर पास के स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी. बाद में बड़ी मुश्किल से बच्चे के 76 साल के दादा और उसके पिता ने मिलकर जान बचाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अजगर बच्चे की लंबाई से तीन गुना ज्यादा बड़ा था.

बच्चे के पिता ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि उनका बेटा ब्यू ब्लेक घर पर तैरने का आनंद ले रहा था. इसी दौरान वो स्विमिंग पूल के पास खड़ा था. तभी वहां 10 फीट लंबे अजगर ने उस पर हमला कर दिया. उसके पिता बेन ने शुक्रवार को मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3AW को इस घटना के बारे में बताया, ‘एक बार जब हमने खून साफ ​​किया और उसे बताया कि वह मरने वाला नहीं है क्योंकि वो जहरीला सांप नहीं था. मेरे बेटे और सबने राहत की सांस ली.’

हमले के लिए तैयार था अजगर
बच्चे का परिवार न्यू साउथ वेल्स में बायरन बे के तटीय शहर में रहता है. उनके पिता ने बताया कि उनका बेटा स्विमिंग पूल के पास खेल रहा था. उन्होंने कहा, ‘पास की ही झाड़ी में अजगर था. ऐसा लग रहा था कि मानो वो किसी पर हमला करने के लिए पहले से ही तैयार था. कुछ ही सेकंड में अजगर ने मेरे बेटे के पैरों को जकड़ लिया.’

दादा ने लगाई छलांग
अजगर ने जैसे ही बच्चे को जकड़ कर पानी में लगाई, तुरंत ही 76 साल के दादा एलन पूल में कूद गए. बेन ने बताया कि बाद में इन दोनों ने मिलकर उसे 15-20 सेकेंड के भीतर सांप के चुंगल से छुड़ा लिया. इसके बाद बेन ने लगभग 10 मिनट तक अजगर को पकड़ कर रखा और उसे जंगल में वापस छोड़ने से पहले अपने बच्चों और पिता को शांत करने की कोशिश की. बाद में बच्चे को कुछ ही देर में हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई.

Tags: OMG News, Python

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here