01 से पांच जून तक लिया गया मेगा ब्लाक, मुरादाबाद रेलखंड में बुंदकी नगीना स्टेशन के बीच चल रहा है विकास कार्य | Mega block taken from 01 to 5 June, development work is going on between Bundki Nagina station in Moradabad railway section

0
163

सहारनपुर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो

सहारनपुर-मुरादाबाद रेल खंड में बुंदकी नगीना स्टेशन के बीच ब्रिज संख्या 1202, 1211, 1216, 1219 पर पावर और ट्रैफिक ब्लॉक पर विकास कार्य किया जा रहा है। जिस कारण नौंचदी एक्सप्रेस और सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर सहित 10 ट्रेनें कैंसिल रहेगी। यह ट्रेनें एक जून, पांच और छह जून को बाधित रहेंगी। रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है। इनमें अप-डाउन में चार ट्रेनें सहारनपुर की भी है। टेक्निकल विभाग ने इस रूट पर पांच दिन का मेगा ब्लॉक लिया है।

हरिद्वार-सहारनपुर- मुरादाबाद रूट पर 10 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं आने या जाने का कार्यक्रम है तो इसे फिलहाल टालना उचित होगा। वजह है कि सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है। काम के लिए विभाग ने इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन को पांच जून तक के लिए निरस्त कर दिया है। रुड़की व हरिद्वार ट्रेन रूटों पर रेल यात्रा बाधित होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। 01 से 05 जून के बीच 10 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।

प्रयागराज से ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेन भी रहेगी निरस्त
मुरादाबाद-सहारनपुर और मुरादाबाद-देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल दस सवारी गाड़ियों का संचालन रद किया गया है। प्रयागराज से ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच व छह जून को बंद किया गया है। वापसी में 14230 ऋषिकेश से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी। देहरादून-काठ गोदाम-देहरादून के बीच 12091 व 12092 एक्सप्रेस 1 व 5 जून को नहीं चलेगी।

प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 व 6 जून को कैंसिल रहेगी। वापसी में सहारनपुर-प्रयागराज 14512 का संचालन भी 1 व 5 जून को नहीं होगा। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन 2 व 6 जून को बंद रहेंगी। वापसी में हरिद्वार-चंदौसी 04360 डाउन भी 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। मुरादाबाद-सहारनपुर-मुरादाबाद के बीच 04301 चव 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून के लिए निरस्त किया गया है।

स्टेशन अधीक्षक एके त्यागी का कहना है कि सहारनपुर-मुरादाबाद रेलखंड में ट्रैफिक ब्लॉक लेकर विकास कार्य किया जाएगा। इसलिए सहारनपुर रूट की नौचंदी एक्सप्रेस व सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी। कुल 10 यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here