Home World होटल के बेडरूम में लगा था हिडन कैमरा, छुट्टी मनाने गए कपल...

होटल के बेडरूम में लगा था हिडन कैमरा, छुट्टी मनाने गए कपल के उड़े होश; देखें वीडियो

0
63

Hidden Camera In Hotel: ब्राजील में एक होटल के बेडरूम में कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. यहां एक कपल छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. हैरान करने वाली बात ये है कि इस हिडेन कैमरे के बारे में कपल को एक हफ्ते के बाद पता चला. इसके बाद इन दोनों ने इसकी खबर पुलिस को दी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इतना ही नहीं कपल ने इस हिडेन कैमरे को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक एना लुसिया और जूलिया स्टोपा ने ऑनलाइन होटल बुक करवाई थी. ये दोनों ब्राज़ील में अपने घर से रियो डी जनेरियो में रहने पहुंचे थे. ये होटल एयरबीएनबी (Airbnb) की थी. एक सप्ताह रहने के बाद, जुलिया ने कहा कि उसने और उसकी पत्नी ने बेडरूम में एक अजीब सा वेंटिलेशन देखा. एक इंस्टाग्राम वीडियो में, टैटू कलाकार ने दिखाया कि कैसे उसे अलमारी के ऊपर ये कैमरे दिखे.

Tags: Brazil, OMG News, OMG Video



Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d