नई दिल्ली: एक्टर और क्रिटिक केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस वजह से कई बार केआरके ट्रोल भी हो जाते हैं। बॉलीवुड के दो बड़े सितारों को लेकर एक बार फिर केआरके ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार को लेकर दो बड़ी बातें कही हैं, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके ट्वीट की चर्चा हो रही है.
दरअसल, उन्होंने कार्तिक आर्यन को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक आर्यन ‘हाउसफुल 5’ का हिस्सा होंगे और साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार के करियर के अंत के बारे में भी बात की। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं पुष्टि करता हूं कि ‘हाउसफुल 5’ कार्तिक आर्यन करेंगे। यह अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी फिल्म है। अक्षय कुमार का अंत यहीं से शुरू होता है। अक्की भाई आप एक अच्छे इंसान थे। उपरोक्त आपको खुश रखे। कनाडा में मिलते हैं। ,

केआरके ने यह ट्वीट किया है। (फोटो क्रेडिट: @kamaalrkhan/ट्विटर)
खुश हैं कार्तिक के फैन्स
केआरके के इस ट्वीट से जहां कार्तिक आर्यन के फैंस खुश हैं वहीं अक्षय कुमार के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 2’ की वजह से लगातार चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जबरदस्त हिट साबित हुई है। लोगों ने फिल्म को खूब पसंद किया है और कार्तिक आर्यन की काफी तारीफ भी हो रही है. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है और ऐसे में अगर कार्तिक आर्यन सच में ‘हाउसफुल 5’ करते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी.
ट्विंकल खन्ना को भी बनाया निशाना
आपको बता दें कि केआरके इससे पहले भी अक्षय कुमार पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्विंकल खन्ना पर भी निशाना साधा था और कहा था कि ‘ट्विंकल खन्ना एक बूढ़ी औरत हैं और उन्होंने यह तस्वीर साझा की है। अब अगर कोई कुछ भी कहे तो गलत होगा, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि ट्विंकल खन्ना की क्या जरूरत थी? प्रचार की इतनी भूख क्यों? ‘ केआरके का यह ट्वीट भी तेजी से वायरल हुआ। यूजर्स ने तब भी केआरके को ट्रोल किया था।
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले हिंदी न्यूज़18 हिंदी में पढ़ें | आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी समाचार वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन
प्रथम प्रकाशित : 31 मई 2022, 10:46 IST