हवा थमी, उमस और तेज धूप ने बढ़ाई परेशानी, नौतपा के पूरे हुए सात दिन | The wind stopped, the humidity and strong sunlight increased the trouble, seven days of Nautapa were completed

0
133

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • The Wind Stopped, The Humidity And Strong Sunlight Increased The Trouble, Seven Days Of Nautapa Were Completed

खरगोन17 मिनट पहले

नवतपा के चलते निमाड़ की गर्मी और उमस ने नागरिकों को परेशान कर दिया है। मंगलवार को हवा थमने के कारण तापमान में वृद्धि हुई है। नवतपा के सातवें दिन सुबह से मौसम साफ रहा। तेज धूप के कारण दोपहर के बाद गर्मी और उमस का अहसास हुआ। जबकि पिछले कुछ दिनों से हवाएं चलने से तापमान में एक से डेढ़ डिग्री की गिरावट हुई थी। हवाएं चलने से गर्मी का अहसास कम हो रहा था। लेकिन हवाओं के थमने से तपन शुरू हो गई। नवताप के दौरान जारी उमस और तेज धूप ने बैचेनी को बढ़ा दिया। मंगलवार को शहर की सड़कों पर दोपहर के समय में चहल-पहल कम देखी गई। उमस और गर्मी से बचने के लिए लोगों ने घराें में पंखे और कुलर का सहारा लिया है। लेकिन निमाड़ की गर्मी के आगे पंखे ओर कूलर भी फेल हो गए। पिछले दो दिनों से तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष अच्छी बारिश होने का अनुमान है। नवताप के दौरान बारिश नहीं होने से लोगों को मानसून के दौरान बेहतर बारिश की उम्मीद है। क्योंकि पिछले वर्षों में जिले में खंड वर्षों के कारण उम्मीद से कम बारिश हुई थी। इस वर्ष जिले वासियों को बेहतर मानसून की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी दो से तीन दिन में मानसून केरल पहुंच सकता है।

फिर बढ़ने लगा तापमान

तहसील कार्यालय स्थित मौसम वैधशाला के अनुसार शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री के ऊपर पहुँच गया।जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान बढ़ने से दिन के साथ अब राते भी गर्म हो चुकी हैं उल्लेखनीय है कि बुधवार से नवतपा शुरूआत हुई है। जिले में 15 से 20 जून तक मानसून की बारिश की शुरूआत होती है।इस वर्ष अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस वर्ष अप्रैल और मई माह में भीषण गर्मी महसूस की गई।

जिले में 7 दिन का तापमान

दिनांक- अधिकतम-न्यूनतम

  1. 25 मई- 42.0 -2 4.0
  2. 26 मई- 42.5 – 25.4
  3. 27 मई- 41.5 – 26.2
  4. 28 मई- 40.5 – 26.4
  5. 29 मई- 40.4 – 25.4
  6. 30 मई- 41.5 – 26.2

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here