हमास ने इजराइल की मदद करने और हत्या के आरोप में 5 लोगों को दी मौत की सजा

0
73

गाजा: गाजा के हमास (Hamas) अधिकारियों ने हत्या और इजराइल के साथ सहयोग करने के अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए गए पांच फलस्तीनी लोगों को रविवार को मौत की सजा दी. गृह मंत्रालय ने कहा कि इन लोगों को फांसी देने का उद्देश्य ‘सार्वजनिक प्रतिरोध और सुरक्षा हासिल करना’ है.

लेकिन मानवाधिकार समूहों ने इस्लामी उग्रवादी समूह की सैन्य और नागरिक अदालतों में निष्पक्ष जांच मानकों पर सवाल उठाया है. दोषी ठहराए गए दो लोग फलस्तीनी सुरक्षाबलों के सदस्य थे जिन्हें गोली मारी गई जबकि तीन लोगों को फांसी की सजा दी गई.

गौरतलब है कि फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रति वफादार सुरक्षाबलों के साथ भीषण संघर्ष के बाद हमास ने 2007 में गाजा पर नियंत्रण कर लिया था. फलस्तीनियन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, उसके बाद से हमास 180 लोगों के लिए मौत की सजा की घोषणा कर चुका है.

हमास और इजराइल के बीच 2007 के बाद से चार युद्ध और कई अन्य छोटे युद्ध लड़े गए हैं. हाल ही में दोनों के बीच मई 2021 में भीषण संघर्ष हुआ था. इजराइल, अमेरिका और यूरोपीय संघ हमास को आतंकवादी संगठन मानते हैं.

Tags: Hamas, Israel, World news in hindi

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here