स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए लिंग्याज की टीम करियर काउंसलिंग कर दिखा रही राह | Lingya’s team is showing the way for the bright future of the students by career counseling

0
62

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद। स्टूडेंट्स की करियर काउंसलिंग करती लिंग्याज की टीम। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद। स्टूडेंट्स की करियर काउंसलिंग करती लिंग्याज की टीम।

  • टीम ने कहा अगर स्टूडेंट्स करियर को लेकर कंफ्यूज हैं तो वे समय पर करियर काउंसलर की मदद लें।

अगर स्टूडेंट अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं तो इसका समाधान करने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ उनकी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर काउंसलिंग कर रहू है। इसी कड़ी में विद्यापीठ की टीम ने हैरोल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उनके उज्ज्वल भविष्य को दिशा दिखाई। इसके अलावा विद्या सागर पब्लिक स्कूल, परमहंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केके विद्या मंदिर, जीसीएम स्कूल, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, जॉन एफ कैनेडी के अलावा अन्य स्कूलों के छात्रों की काउंसलिंग कर चुकी है। टीम बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें सही मार्गदर्शन कर रही है। टीम ने छात्रों से कहाकि सही करियर का चुनाव ही आपके सपनों को पूरा कर सकता है। टीम ने कहा अगर स्टूडेंट्स करियर को लेकर कंफ्यूज हैं तो वे समय पर करियर काउंसलर की मदद लें। जो उनकी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद कर सकते हैं। टीम ने बताया कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसलर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि यह हमारे करियर की ओर बढ़ने का पहला पड़ाव होता है। इसीलिए विद्यापीठ की टीम स्कूलों में जाकर छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उनके भविष्य को एक सही राह दिखाने में मदद कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here