स्टार्टअप शुरू करने के लिए स्टूडेंट्स को सिखाई जाएंगी मूल बातें, वर्चुअल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा | Students will be taught the basics to start a startup, virtual training will also be given

0
152

फरीदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद। समझौते के दौरान मौजूद दोनों संस्थान के पदाधिकारी। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद। समझौते के दौरान मौजूद दोनों संस्थान के पदाधिकारी।

  • छात्रों की मदद के लिए ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

स्टूडेंट्स को स्टार्टअप की बारीखियां सिखाने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के साथ समझौता किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल एक वर्चुअल इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में कार्यरत है। इस मौके पर लिंग्याज के वाइस चांसलर प्रो डॉ. जीजी शास्त्री ने कहाकि यह लिंकअप छात्रों के करियर के विकास के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि वे यहां से स्नातक होने के बाद एक सफल उद्यमी बनने की राह पर होंगे। उम्मीद है संस्थान का यह कदम छात्रों को ऊंची उड़ान भरने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने कहा नौकरी प्रदाता बनने के लिए छात्रों की अंत तक मदद करने हेतु ऑनलाइन उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें उन्हें स्टार्टअप शुरू करने की मूल बातें सिखाई जाएंगी। उन्होंने कहाकि उद्योग प्रशिक्षकों के माध्यम से छात्रों को वर्चुअल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही गूगल फॉर्म के जरिए छात्रों की रुचि जानने के बाद इसी माह जून से ट्रेनिंग भी शुरू किया जाएगा। औद्योगिक विभाग संस्थान के निदेशक कमल भोला ने कहा कि स्टार्टअप में रुचि रखने वाले किसी भी छात्र को इसके लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते पर उन्होंने कहाकि यह प्रयास निश्चित रूप से छात्रों को सफल व्यवसायी बनाने में सहायक साबित होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here