सोमेश्वर धाम का ताला छूकर देखा परिसर, सीढ़ियों पर बैठकर ध्यान भी लगाया | Seeing the premises by touching the lock of Someshwar Dham, sitting on the stairs also meditated

0
165

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Seeing The Premises By Touching The Lock Of Someshwar Dham, Sitting On The Stairs Also Meditated

रायसेन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेगमगंज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद भोपाल जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शाम को अचानक रायसेन किले पर पहुंची। वाहन वाले रास्ते के गेट का ताला लगे होने के कारण पैदल ही ऊपर जाना पड़ा। इस बात की प्रशासन को सूचना लगते ही आला अधिकारी किले पर पहुंचे और वाहन वाले गेट का ताला खुलवाया। तब जाकर गाड़ी ऊपर पहुंची और फिर गाड़ी में बैठकर रायसेन सोमेश्वर धाम मंदिर पहुंची।

यहां पर उन्होंने पूरे परिसर का भ्रमण किया। सोमेश्वर धाम का ताला भी छू कर देखा और भगवान शिव के दर्शन किए। उसके बाद उन्होंने जौहर स्थल के विषय में जानकारी ली। वापस आते समय सोमेश्वर धाम की सीढ़ियों पर बैठकर ध्यान लगाया और एक बार फिर अंदर गई और फिर दर्शन कर वापस आई। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बताया कि वे सोमेश्वर धाम के दर्शन करने आई थी और आज भी गंगोत्री का जल लेकर आई थी लेकिन उम्मीद है जल्द ही सोमेश्वर धाम के ताले खुल जाएंगे और फिर जय-जयकार होगी।

आपको बता दें पुरातत्व विभाग द्वारा अपने अधीन मंदिरों में पूजा अर्चना के संकेत देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि गंगोत्री से लाया हुआ जल रायसेन कलेक्टर के पास ही रखा है अगर सब कुछ ठीक होता है और राज्य सरकार सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर लेगी तो सबसे पहले वह जल सोमेश्वर धाम में चढ़ाउंगी। उन्होंने लिखा था लगता है महादेव का डमरू बजे उठेगा। सोमेश्वर धाम के ताले खुलवाने का मामला पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा रायसेन शहर के दशहरे मैदान में चल रही शिव महापुराण के दौरान उठाया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here