Home Entertainment सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ से बनाने वाली हैं दूरी? इस...

सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ से बनाने वाली हैं दूरी? इस वजह से उठने लगे हैं सवाल

0
173

इस अफवाह पर तो ब्रेक लग चुका है कि ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ फिलहाल बंद होने नहीं जा रहा है. शो की टीम का कहना है, “इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि शो ऑफ एयर होने जा रहा है और न इसे अभी बंद करने का कोई प्लान है. हम हमेशा की तरह शूटिंग कर रहे हैं”. लेकिन इस शो को लेकर अब एक नई खबर सामने आ गई है, जो फैंस को काफी परेशान करने वाली है. खबर ये है कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया है.

पिछले कुछ दिनों सेद कपिल शर्मा शो को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कई अफवाहों पर ब्रेक भी लगाया जा चुका है, लेकिन अब माना जा रहा है कि इस शो की फेवरेट सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो का साथ छोड़कर जाने वाली हैं. ये खबरें ऐसे ही नहीं आई हैं. दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली सुमोना अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वह एक बंगाली शो में नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ चुका है.

सुमोना चक्रवर्ती के नए शो का प्रोमो आया सामने
सुमोना चक्रवर्ती के नये शो का प्रोमो Zee zest के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. उनके अपकमिंग शो का नाम ‘शोनार बंगाल (Shonar Bengal)’ है, जो 30 मार्च से रात 8 बजे Zee zest पर प्रसारित होने वाला है. इस शो में सुमोना बंगाल की खूबसूरती को एक्सप्लोर करते हुए नजर आएंगी. वह दर्शकों को बंगाल के साहित्य, कला, संगीत और समुदाय के अलग-अलग जगहों की झलक दिखलाएंगीं. प्रोमो देखकर पता चल रहा है कि सुमोना अपने इस नए शो को काफी एन्जॉय कर रही हैं.

तो क्या अब कपिल शर्मा का शो छोड़ देंगी सुमोना?
फिलहाल इस शो का प्रोमो तो इसी तरफ इशारा कर रहा है कि सुमोना ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने वाली हैं, लेकिन अब तक इस पर सुमोना या कपिल शर्मा की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है, इसलिए तब तक इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, हालांकि एक कलाकार का दो अलग-अलग शो में बिजी होना काफी मुश्किल ही होगा, वो भी तब जब दोनों शोज की शूटिंग अलग-अलग राज्यों में हो रही हो.

Tags: Kapil sharma, Sumona Chakravarti, The Kapil Sharma Show

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: