आगरा27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगरा आकर ताजमहल देखने पहुंचे पश्चिम बंगाल के रिटायर्ड दरोगा को ताजमहल घूमने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। अचानक पर्यटक की तबियत बिगड़ती देख वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उसे इलाज के लिए ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुरातत्व विभाग की सूचना पर पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भेजकर परिजनों को जानकारी दे दी है।

मृतक पर्यटक के पास मिले आईकार्ड से उसकी शिनाख्त हुई
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल निवासी दुर्गापाड़ा कुंडू पश्चिम बंगाल पुलिस से दरोगा के पद पर रिटायर्ड थे। रविवार को ताजमहल घूमने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो वहीं गिर पड़े। पर्यटक की तबियत बिगड़ते देख वहां भीड़ लग गई।
जानकारी होते ही एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने उन्हें उठाया और तत्काल इलाज के लिए ले गए पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद थाना ताजगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतक के परिजनों को सूचना दी है।
मौसम से परेशान हुए पर्यटक
रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते ताजमहल पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। पुरातत्व विभाग के अनुसार, रविवार को 15 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है। दोपहर तीन बजे तक भीषण गर्मी और फिर बारिश और बारिश के बाद जबरदस्त उमस से कई पर्यटकों की तबियत खराब हुई है।