मुजफ्फरनगर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिसौली में हुई पंचायत में किसानों को संबोधित करते भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत।
बंगलुरू में कर्नाटक राज्य रैयत संघ की किसान पंचायत में भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले के बाद भाकियू में आक्रोश है। सोमवार सायं किसान राजधानी सिसौली में बुलाई गई आकस्मिक पंचायत में किसानों ने सरकार पर गुस्सा उतारा। किसान नेता राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर मंथन करते हुए सरकार से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिलाने की मांग की गई। निर्णय लिया गया कि भाकियू के बैनर तले सभी किसान प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मंगलवार प्रात: 11 बजे धरना प्रदर्शन कर टिकैत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिलाने की मांग को ज्ञापन सौंपेगे।
सोमवार सांय सिसौली में हुई पंचायत की अध्यक्षता भाकियू कोषाध्यक्ष दर्याव सिंह तथा संचालन ओमपाल ने किया। अध्यक्षता कर रहे दर्याव सिंह के अनुरोध पर भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने भी पंचायत को संबोधित किया। नरेश टिकैत ने हमले के पीछे सीधे-सीधे कर्नाटक सरकार को दोषी ठहराया। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि यह हमला किसानों की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए सरकारों ने बड़ी साजिश रची। जब किसानों ने धैर्य और अनुशासन से सभी साजिश नाकाम कर दी तो उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि राकेश टिकैत पर हमला कर स्याही फेंकने के पीछे असली इरादा किसानों का अपमान कराना है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा। लेकिन इससे पहले चौ. राकेश टिकैत की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार राकेश टिकैत को तुरंत ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि अपनी मांग के लिए सभी किसान मंगलवार प्रात: 11 बजे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के नाम ज्ञापन देंगे। जिसमें चौ. राकेश टिकैत मो जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की जाएगी।
गठवाला खाप से शामिल हुए चौ. श्याम सिंह
काकड़ा में दो दिन पहले हुई सर्वखाप महापंचायत से गठवाला खाप के चौ. राजेन्द्र सिंह मलिक ने दूरी बना ली थी। हांलाकि पंचायत में गठवाला खाप के बाबा श्याम सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। पंचायत में गठवाला खाप को सर्वश्रेष्ठ खाप की उपाधि भी दी गई थी। सोमवार को भी गठवाला खाप से श्याम सिंह शामिल हुए।
सरकार नहीं मानी तो सौरम में महापंचायत
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि सिसौली में हुई पंचायत में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया जाएगा। यदि सरकार ने किसान नेता चौ. राकेश टिकैत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई तो शीघ्र ही सौरम में सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश भर के खाप चौधरी शिरकत कर गंभीर निर्णय लेंगे। बताया कि सिसौली में हुई पंचायत में गौरव टिकैत आदि शामिल रहे।