Happy Birthday Sajid Nadiadwala: बॉलीवुड के सबसे सफल प्रोड्यूसर में शुमार साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) को हिट फिल्मों की मशीन भी कहा जाता है. वो जिस फिल्म को प्रोड्यूस करते हैं, वही जबरदस्त हिट साबित होती है. फिलहाल साजिद नाडियाडवाला ‘बच्चन पांडेय’, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘हीरोपंती 2’ समेत कई बिग बजट मूवी प्रोड्यूसर कर रहे हैं. वो पॉपुलर फिल्ममेकर एक नाडियाडवाला के पोते हैं. आज साजिद नाडियाडवाला अपना 56वां जन्मदिन (Sajid Nadiadwala Birthday) मना रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
भांप लेते हैं टैलेंट
साजिद नाडियाडवाला की फिल्मों में ज्यादातर सुपरस्टार्स ही होते हैं, लेकिन साजिद नाडियाडवाला कई फ्रेश फेस को भी लॉन्च कर चुके हैं, जो अब इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं. हाल में ही उन्होंने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) को भी लॉन्च किया था. ‘तड़प’ फिल्म से अहान शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी काफी तारीफ भी हुई है. फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया. साजिद नाडियाडवाला के बारे में कहा जाता है कि वो यंगस्टर्स के टैलेंट को भी भांप लेते हैं.

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ‘तड़प’ फिल्म से साजिद नाडियाडवाला ने लॉन्च किया. (फाइल फोटो)
सुनील शेट्टी को भी किया था लॉन्च
सिर्फ अहान शेट्टी नहीं, बल्कि उनके पिता सुनील शेट्टी को भी साजिद नाडियाडवाला ने ही लॉन्च किया था. जी हां, करियर के शुरुआती दिनों में सुनील शेट्टी को उनकी लुक की वजह से कई फिल्मों से रिजेक्ट कर दिया गया था, तभी उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने ‘वक्त हमारा है’ से लॉन्च किया था. उसके बाद सुनील शेट्टी स्टार बन गए. आज भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे ही नहीं साजिद नाडियाडवाला को हिट फिल्मों की मशीन कहा जाता है.

टाइगर श्रॉफ को ‘हीरोपंती’ फिल्म से साजिद नाडियाडवाला ने लॉन्च किया. (फाइल फोटो)
टाइगर श्रॉफ को ‘हीरोपंती’ से बनाया हीरो
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को भी ‘हीरोपंती’ से साजिद नाडियाडवाला ने ही लॉन्च किया था. फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन का दम दिखाया था. हीरोपंती के बाद टाइगर श्रॉफ को कई बार ट्रोल किया गया कि वो लड़कियों की तरह दिखते हैं लेकिन उन्होंने भी साजिद नाडियाडवाला को गलत नहीं साबित किया. आज भी एक्शन में टाइगर श्रॉफ के आसपास भी कोई बॉलीवुड स्टार नहीं नजर आता है.

कृति सेनन को ‘हीरोपंती’ फिल्म से साजिद नाडियाडवाला ने लॉन्च किया. (फाइल फोटो)
कृति सेनन पर भी किया भरोसा
कृति सेनन को भी ‘हीरोपंती’ से साजिद नाडियाडवाला ने ही लॉन्च किया था. इसके बाद कृति सेनन ने ‘लुकाछिपी’, दिलवाले, हाउसफुल 4, हम दो हमारे दो, मिमी समेत कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग का दम दिखाया है.

जैकलीन का करियर भी साजिद नाडियाडवाला ने संभाल दिया था.(फाइल फोटो)
जैकलीन के लिए बने टर्निंग प्वाइंट
जैकलीन फर्नांडिस ने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से करियर की शुरुआत तो नहीं की लेकिन साजिद की ही फिल्म उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. जैकलीन फर्नांडिस ने ‘हाउसफुल’ में काम किया था जिसमें उन्हें काफी नोटिस किया गया. इसके बाद वो ‘हाउसफुल 2’ और ‘किक’ में सलमान खान के साथ भी नजर आईं.