सिवनी के खुर्सीपार की कन्हैया गोशाला में हुआ आयोजन, हवन और भंडारे में पहुंचे सैकड़ों लोग

0
177
  • Ram Charit Manas Akhand Path Organized In Kanhaiya Gaushala, Khursipar, Seoni, Hundreds Of People Gathered In The Havan And Bhandara

सिवनी4 मिनट पहले

सिवनी जिले के ग्राम खुरसीपार, लखनादौन में स्थित कन्हैया गोशाला व पर्यावरण समिति का दो दिवसीय वार्षिक स्थापना दिवस आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम दिवस में राम चरित मानस का अखण्ड पाठ और दूसरे दिवस अखण्ड पाठ की समाप्ति पर यज्ञ, पूर्णाहुति के बाद गो पूजन, गो आरती व गौ चालीसा के पाठ के साथ पूजन सम्पन्न हुआ।

साथ ही कन्या भोज व महा भण्डारे का आयोजन किया गया। गो पालन के संबंध में एक संक्षिप्त गोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है। गोधन संवर्धन और गौपालन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थपित गोशाला का प्रतिवर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है।

जिसमें इस वर्ष बड़ी संख्या में नगर के लोगों ने पहुंचकर गोशाला के स्थापना दिवस में शामिल हुए। गोमाता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गोमाता से प्राप्त होने लाभों के बारे में बताया कि गाय का दूध ऊर्जा दायक होता है और पचने में सुपाच्य होता है, बच्चों सहित बड़ों के लिए यह फायदेमंद है। गाय के घी के सेवन करने से ताकत मिलती है। तथा गोमाता की पूजा करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here