नई दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग स्पाई-ड्रामा ‘सिटाडेल’ का एक नया ट्रेलर लॉन्च किया है जो एक्शन से भरपूर है. इस ग्लोबल सीरीज का प्रीमियर 28 अप्रैल से होगा, जिसके नए एपिसोड हर शुक्रवार 26 मई तक रिलीज किए जाएंगे. इस सीरीज में स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल के साथ रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनस हैं. ‘सिटाडेल’ दुनियाभर में 240 से अधिक देशों में देखने के लिए उपलब्ध होगी.
सीरीज में दिखाया गया है कि ‘सिटाडेल’ जो एक इंडिपेंडेंट ग्लोबल स्पाई एजेंसी है जिसे सभी लोगों की सुरक्षा और हिफाजत का काम सौंपा गया था, उसे एक पावरफुल सिंडिकेट मांटीकोर के लोगों ने खत्म कर दिया था. ‘सिटाडेल’ के खत्म होने के साथ, एलीट एजेंट मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा जोनास) की यादें भी मिटा दी गई थीं. वे बच जाते हैं और तब से छिपे हुए हैं और नई पहचान के साथ नया जीवन शूरू करते हैं. वे अपने अतीत से अनजान हैं.
मेसन को ‘सिटाडेल’ का उसका पुराना साथी बर्नार्ड ऑरलिक (स्टेनली टुकी) ट्रैक करता है, जिसे मांटीकोर को एक नया वर्ल्ड ऑर्डर स्थापित करने से रोकने में उसकी मदद चाहिए. मेसन अपनी पुराने साथी, नादिया की तलाश करता है और दो जासूस एक मिशन पर निकल पड़ते हैं, जो उन्हें दुनिया भर में ले जाता है, मांटीकोर को रोकने की कोशिश में, सभी को खतरनाक हालातों से जूझते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. उनका बेबाक अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 21:27 IST