Home Entertainment सपना चौधरी को किसकी बाहों में मिलता है सुकून? पीला लहंगा पहन...

सपना चौधरी को किसकी बाहों में मिलता है सुकून? पीला लहंगा पहन यूं इतराई ‘देसी क्वीन’

0
155

बिग बॉस (Bigg Boss) फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने जब सोशल मीडिया से कुछ समय पहले एक छोटे से ब्रेक का ऐलान किया था. तब फैंस काफी मायूस हो गए थे और जल्द उनकी वापसी की दुआ कर रहे थे. फैंस की दीवानगी देख सपना चौधरी वापस सोशल मीडिया (Social Media) पर लौटीं और फैंस के लिए फिर से एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं. हाल ही में अपने 4.8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ ‘हरियाणवी क्वीन’ ने एक वीडियो शेयर (Sapna Choudhary New Video) किया है, जो खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि आखिर उन्हें किसकी बाहों में सुकून मिलता है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी डांसिंग से पूरे देश को दीवाना बनाया है. सपना की हाल ही में तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया था. लेकिन होली से पहले वापसी कर उन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचा दिया.

सपना चौधरी के एक्सपीरियंस ने लूटी महफिल
हाल ही में सपना ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पीले लहंगा पहन खुशी से इतराती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उनके एक्सपीरियंस से ज्यादा फैंस के ध्यान वीडियो के कैप्शन पर जा रहा है, जिसमें वो बता रही हैं किसकी बाहों में उन्हें सुकून मिलता है.

सपना ने बताया किसकी बाहों में मिलता है सुकून
वीडियो के शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे, मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है’.

आईने में बार-बार खुद को निहारती दिखी हरियाणा की ‘देसी क्वीन’
देसी लुक के लिए हरियाणा की देसी क्वीन ने मिनिमल ज्लैवरी कैरी की है. इसके अलावा उन्होंने लाइट मेकअप किया है. माथे पर बिंदी और ओपन हेयर में सपना आईने में बार-बार खुद को निहारती दिख रही हैं. सपना के चेहरे पर एक खुशी है, जो उनके देसी लुक में चार चांद लगाती दिख रही है.

Tags: Sapna choudhary, Sapna choudhary dance

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: