श्योपुर एसपी बोले- पुलिस का अभिन्न अंग है रक्षा समिति के सदस्य, अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए दिए टिप्स | Sheopur SP said – members of the Defense Committee are an integral part of the police, tips given to control crimes

0
175

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • Sheopur SP Said Members Of The Defense Committee Are An Integral Part Of The Police, Tips Given To Control Crimes

श्योपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्योपुर शहर के बड़ौदा रोड पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार शाम नगर और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें एसपी आलोक कुमार ने समिति के सदस्यों को अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आमजन को बेहतर पुलिसिंग और भयमुक्त समाज प्रदान करने में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अभिन्न अंग है।

एसपी ने यह भी कहा कि साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के बारे में, सभी सदस्यों को ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक बनाने में ग्राम और नगर रक्षा समिति के सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे ने अपराध नियंत्रण में रक्षा समिति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए वाॅलिंटियर्स को बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान पुलिस की ड्यूटी में उपयोग में लाए जाने वाले हथियारों के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दी। प्रशिक्षण में एसडीओपी अशोक सिंह जादौन, रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव, थाना प्रभारी देहात उनि भारत सिंह, थाना प्रभारी ढोढर उनि राहुल रघुवंशी, थाना मानपुर से उनि माधवी शाक्य और थाना ढोढर, मानपुर, कोतवाली और देहात क्षेत्र के ग्राम और नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here