शाहरुख खान के पास है बेटे अबराम के लिए खास प्लान, तैमूर अली खान बनेंगे इसका हिस्सा

0
114

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास अपने बच्चों के लिए खास योजनाएं हैं. किंग खान की बेटी जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. उनके पास अपने छोटे बेटे अबराम खान के लिए खास योजना है. दरअसल, उन्होंने कभी करीना कपूर से कहा था कि उन्हें अबराम और तैमूर अली खान को फिल्मों में साथ लाना चाहिए.

शाहरुख ने करीना कपूर से 2017 में अपने चैट शो ‘बातें विद द बादशाह’ में यह बातें कही थीं. शाहरुख ने चैट शो में अपने बच्चों के बारे में बात की. करीना ने कहा था कि उन्होंने कपूर फैमिली के एक्टर्स की फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया था.

करीना हैं शाहरुख के प्लान से सहमत
इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने शो में कहा था, ‘आपने जैसे बताया कि कपूर फैमिली के एक्टर्स के साथ आपने ज्यादा काम नहीं किया है, तो हम इन कपूर और खान को जरूर साथ काम कराएंगे. करीना ने जवाब दिया, ‘हमें ऐसा करना होगा! वे दोनों दिखने में बहुत अच्छे हैं.’ अबराम खान, शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के सबसे छोटे बेटे हैं. वे आज शुक्रवार को बेटे का 9वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कपल ने 2013 में सरोगेसी के जरिये अबराम का स्वागत किया था.

शाहरुख ने जब अबराम को लेकर कही थी दिल की बात
अबराम के जन्म के लगभग एक साल बाद, शाहरुख खान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को उनके बारे में बताया था, ‘वह बहुत प्यारा और सुंदर दिखता है. वह ढेर सारी खुशियां लाता है. उसके साथ रहना बड़ा मजेदार है. हर कोई उसके साथ रहना चाहता है. बच्चे में कितनी मासूमियत और प्यार समाया हुआ है. बच्चे उसे पसंद करते हैं.’

शाहरुख खान ‘पठान’ से करेंगे वापसी
किंग खान ने आगे कहा था, ‘मुझे वह पसंद है. मेरे ऑफिस के लोग उसे देखने के लिए घर आने का बहाना करते हैं. अब मुझे फिर से बच्चों के लिए शॉपिंग करनी है.’ काम की बात करें, तो शाहरुख ‘पठान’ से चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगे. यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है. ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. शाहरुख, राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी’ नाम की फिल्म में भी काम कर रहे हैं जो 23 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. वे तापसी पन्नू के साथ ‘डंकी’ में दिखाई देंगे.

Tags: Kareena kapoor, Shah rukh khan, Taimur Ali Khan

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here