शामली के कांधला में एक मासूम युवती ने दिखाई दरियादिली बेहोश पड़े एक वृद्ध व्यक्ति को हॉस्पिटल में कराया भर्ती | An innocent girl showed generosity in Kandhla, Shamli, an old man lying unconscious was admitted to the hospital

0
119

शामली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के कांधला थानां क्षेत्र के कस्बा में।युवती ने दी इंसानियत की मिशाल। जहां रोड़ किनारे बेहोश पड़े एक व्यक्ति को वही पास गुजर रही लड़की ने मानवता का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने उक्त बेहोश व्यक्ति का उपचार शुरू कर दिया है। जब कि अन्य कस्बा वासी उसके आस पास से गुजरते रहे ।

दोस्तों की मदद से की बुजुर्ग की सहायता

जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना बस स्टैंड के पास का है। जहां पर एक 65 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जहां उसके पास से करीब सैकड़ों लोग अन्य गुजर गये लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नही की और ना ही किसी अधिकारी कर्मचारी को सूचना दी। वहीं उसी मार्ग से गुजर रही एक अलीशा नाम की युवती ने उक्त व्यक्ति की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे आनन-फानन अपने दोस्तों की मदद से कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है उक्त लड़की अलीशा द्वारा बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अपने घर का पता बताने में असमर्थ है और पानी के लिए मार्ग पर पड़ा हुआ तड़प रहा था जिसको मेरे द्वारा कांधला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को उपचार दिया जा रहा है ।

मदद कर इंसानियत की मिसाल

जिस तरीके से एक युवती ने आगे आकर दरियादिली दिखाते हुए एक बेसहारा और मददगार व्यक्ति की मदद कर इंसानियत की मिसाल दी है उसके आसपास के सैकड़ों गुजर रहे लोगों ने अंदाज करते हुए अपना अपना काम कर वहां से गुजर गए

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here